Home खेल आईसीसी ने मेंस प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड के लिए तीन नाम...

आईसीसी ने मेंस प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड के लिए तीन नाम नॉमिनेट किए, जसप्रीत बुमराह समेत एक और भारतीय शामिल

15

नई दिल्ली
आईसीसी ने जून 2024 के मेंस प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड के लिए तीन नाम नॉमिनेट किए हैं। इन तीन नाम में से दो भारतीय खिलाड़ी हैं, जबकि एक नाम अफगानिस्तानी खिलाड़ी है। जून महीने में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप खेला गया और इस टूर्नामेंट में प्रदर्शन के आधार पर तीन नाम नॉमिनेट किए गए हैं। साउथ अफ्रीका फाइनल तक पहुंचा था, लेकिन उसके किसी भी खिलाड़ी को नॉमिनेट नहीं किया गया है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को इस अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है, जबकि अफगानिस्तान के स्टार बैटर रहमानुल्लाह गुरबाज भी इन तीन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं।

रहमानुल्लाह गुरबाज
अफगानिस्तान के सलामी बैटर रहमान ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाए। पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट में किसी अफगान बैटर ने सबसे ज्यादा रन बनाने का कारनामा किया है। रहमान ने 35.12 की औसत और 124.33 के स्ट्राइक रेट से टूर्नामेंट में कुल 281 रन बनाए। रहमान की बैटिंग के दम पर अफगानिस्तान पहली बार किसी आईसीसी इवेंट के सेमीफाइनल तक पहुंचा। अफगानिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी दिग्गज टीमों को हराया।
 
रोहित शर्मा
रोहित शर्मा को भी नॉमिनेट किया गया है, जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाए। रोहित ने कुल 257 रन बनाए, इस दौरान उनका औसत 36.71 का रहा, जबकि स्ट्राइक रेट 156.7 का रहा। टीम इंडिया को चैंपियन बनाने में रोहित का योगदान काफी ज्यादा रहा। रोहित ने सुपर-8 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 92 रनों की पारी खेली थी, जबकि सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 57 रन बनाए थे।
 
जसप्रीत बुमराह
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे जसप्रीत बुमराह ने अपनी गेंदबाजी से भारत के लिए कुछ बहुत करीबी मैच जीते, जिसमें साउथ अफ्रीका के खिलाफ खिताबी मुकाबला भी शामिल है। बुमराह ने 8.26 की औसत से कुल 15 विकेट चटकाए और पूरे टूर्नामेंट में मिलाकर कुल 4.17 के इकॉनमी रेट से ही रन खर्चे।