Home मध्यप्रदेश भारतीय किसान संघ का प्रतिनिधिमंडल ने मिलेट्स क्वीन लहरी बाई से मिलकर...

भारतीय किसान संघ का प्रतिनिधिमंडल ने मिलेट्स क्वीन लहरी बाई से मिलकर की चर्चा

3

डिंडोरी
 भारतीय किसान संघ जिला डिण्डोरी किसानों के समस्याओ के निराकरण करने का हर संभव प्रयास कर रही है इसके लिए संघ अधिकारीयों से मिलकर किसानो की समस्याओ को अवगत करवाती है और जल्द निराकरण करने की बात करती है।
विगत दिवस भारतीय किसान संघ का प्रतिनिधिमंडल ने कृषि विभाग के साथ समन्वय बैठक किया था।
इस बीच जिला कृषि विभाग संचालक अभिलाषा के साथ वार्ता हुई थी।
    इस बीच मिलेट्स क्वीन लहरी बाई का विभाग में आना होता है तब किसान संघ प्रतिनिधिमंडल ने लहरी बाई से मिला और जाना की उनके द्वारा 150 किस्म की बीजों को संरक्षित करके रखी है जो वर्तमान में विलुप्त होने के कगार में है ।
इस मुलाकात के दौरान भारतीय किसान संघ जिलाध्यक्ष बिहारी लाल साहू, जिला उपाध्यक्ष खमोद चंदेल,जिला मंत्री एडवोकेट निर्मल कुमार साहू, कोषाध्यक्ष खूबचंद साहू , कृषि उप संचालक अभिलाषा सहित संघ के प्रतिनिधिमंडल की उपस्थिति रही है ।