Home देश मणिपुर के हिस्सों में भारी बारिश के कारण आई बाढ़, स्कूल बृहस्पतिवार...

मणिपुर के हिस्सों में भारी बारिश के कारण आई बाढ़, स्कूल बृहस्पतिवार तक रहेंगे बंद

19

इंफाल
 मणिपुर के इंफाल पश्चिम और इंफाल पूर्व जिलों में लगातार बारिश के कारण दो प्रमुख नदियों के तटबंध टूटने के बाद कई स्थानों पर बाढ़ आ गई है। अधिकारियों ने  यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि राज्य सरकार ने बाढ़ की स्थिति को देखते हुए  सभी सरकारी कार्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया है, जबकि स्कूल बृहस्पतिवार तक बंद रहेंगे।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इम्फाल पश्चिम में सिंगजामेई ओइनम थिंगल में इम्फाल नदी के तटबंध तथा इम्फाल पूर्व में केइराओ के कुछ हिस्सों और कोंगबा इरोंग में कोंगबा नदी के तटबंध टूट गये।

इम्फाल पूर्व में सावोमबंग और क्षेत्रेइगाओ के कुछ हिस्सों में इरिल नदी का पानी उफान पर है।

अधिकारी ने कहा, ''भारी मात्रा में नदी का पानी आवासीय इलाकों में घुस गया है…। भारत-म्यांमा सड़क का तीन किलोमीटर से अधिक हिस्सा बाढ़ के पानी में डूब गया है और 1,000 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं।''

उन्होंने बताया कि प्रभावित लोगों के लिए राहत और बचाव कार्य जारी है।

इस बीच, अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार की दोपहर में सेनापति नदी में गिरे 25 वर्षीय एक व्यक्ति का शव स्थानीय लोगों की मदद से 'भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी' की एक टीम ने नदी से बाहर निकाल लिया।

पूर्वोत्तर राज्य के कई हिस्सों में पिछले कुछ दिनों में भारी बारिश हुई है।