Home मध्यप्रदेश बाबा साहेब की 132 वी जयंती पर सिंगरौली में जय भीम के...

बाबा साहेब की 132 वी जयंती पर सिंगरौली में जय भीम के गूंजे नारे

6

राजनीतिक, सामाजिक संगठनो व आम जन अंबेडकर चौक पहुंच बाबा साहेब की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

अजाक्स के तत्वाधान के रामलीला मैदान में हुआ जयंती समारोह का आयोजन

सिंगरौली  
बैढ़न विश्व रत्न व भारतीय संविधान के निर्माता व सिंबल ऑफ नालेज बोधिसत्व डा भीमराव अंबेडकर की 132 वी जयंती सिंगरौली में बड़े धूमधाम व  हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी और  वही बाबा साहेब की जयंती पर सभी राजनीतिक  दल, सामाजिक संगठन, खास व आम जन जिला मुख्यालय स्थित अंबेडकर चौक पहुंच बाबा साहेब की प्रतिमा माल्यार्पण  कर नमन किया और एक स्वर में जय भीम कहा और बाबा साहेब की जयंती कार्यक्रम का प्रमुख आयोजन अजाक्स सिंगरौली के तत्वाधान में रामलीला मैदान वैढन में आयोजित हुआ ।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सिंगरौली विधायक रामलल्लू वैश्य, विशिष्ट अतिथि के रूप में ननि अध्यक्ष देवेश पाण्डेय, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अर्चना सिंह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अरविंद सिंह चंदेल, राम निवास शाह पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष, संजीव अग्रवाल उपाध्यक्ष म प्र व्यापार प्रकोष्ठ भाजपा व राम शिरोमणि शाहवाल प्रदेश उपाध्यक्ष कांग्रेस पिछड़ा वर्ग मौजूद रहे और  वही कार्यक्रम की अध्यक्षता द्वय डी पी चौधरी संभागीय महासचिव व लक्षण सिंह ओयाम अध्यक्ष सिंगरौली अजाक्स ने किया ।

बाबा साहेब के मुख्य जयंती समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अथिति सिंगरौली विधायक राम लल्लू वैश्य ने कहा कि बाबा साहेब की सच्ची जयंती सही मायने तब मानी जायेगी जब लोग  संविधान व बाबा साहेब के बताये हुये उपदेशों का अनुसरण करेंगे और  वही विधायक श्री वैश्य ने आगे कहा कि देश बाबा साहेब के संविधान व लोकतांत्रिक व्यवस्था से चल रहा है और बाबा साहेब ने अपने संविधान से देश को एकता के सूत्र में बांधने का काम किया और  वही संविधान में दिये गये अधिकारों की  रक्षा होती रहे और इसके लिये सबको सजग रहना होगा और इससे पूर्व जयंती समारोह को संबोधित करते हुए जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती अर्चना सिंह ने अपनें सारगर्भित उद्वोधन में कहा कि आज भारत में जितनी भी महिलाएं शिक्षित, नौकरी, राजनीति व अन्य तमाम क्षेत्रों में सफलताओं का झंडा गाड़ रही हैं वो बाबा साहेब अंबेडकर की देन है ।

वही कांग्रेस जिलाध्यक्ष अध्यक्ष अरविंद सिंह चंदेल ने कहा कि बाबा साहेब ने देश का संविधान का निर्माण करते ही लोगों का जीने का अधिकार दिया बाबा साहेब ने समाजिक उत्थान कर सबको समानता का अधिकार दिया और  वही श्री सिंह ने आगे कहा कि भारत को विश्व गुरु बनने के लिए बाबा साहेब के संविधान का अनुसरण करना होगा और भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव अग्रवाल ने कहा कि बाबा साहेब ने संविधान के भारत का सपना तब तक सच नही होगा जब तक समाज का एक एक व्यक्ति के अंदर जाति पाती ऊंच नीच की भावना समाप्त नही हो जाती और वही बाबा साहब को सच्ची जयंती सही मायने में तब मानी जाएगी जब सब एक साथ बैठ कर एक थाली में खायेंगे ।

इस कार्यक्रम को पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रामनिवास शाह, राम शिरोमणि शाहवाल, अशोक सिंह पैगाम , संदीप शाह जिला पंचायत सदस्य, मनोरमा शाहवाल, संगीता सिंह ओयाम व डा के एस नेताम, आर डी शाह, समाजसेवी श्री बंसल जी चितरंगी ने भी संबोधित किया।

इस दौरान भारतीय व सिंगरौली की संस्कृति, सभ्यता से जुड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम की स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी गयी जिसमे शैला नृत्य, कर्मा नृत्य व बाबा साहेब के नाम संबोधित गाने हम भीम दीवाने है आदि कई गानों पर बच्चे बच्चियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और वही प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया  और इससे पूर्व अजाक्स सहित राजनीतिक दल, समाजिक संगठन व आमजन अंबेडकर चौक पहुंचकर बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और एक स्वर में जय भीम का उद्घोष कर नमन किया ।

उक्त कार्यक्रम में इनकी रही उपस्थिति पूर्व ननि अध्यक्ष चंद्रप्रताप विश्वकर्मा, जे एन चौरसिया सपा नेता, सुदामा  प्रसाद कुशवाहा कांग्रेस पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष,  अवनीश  दुबे उपाध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ सिंगरौली, श्री सोमानी वन मंडलाधिकारी, एन पी प्रजापति पूर्व अजाक्स जिलाध्यक्ष, विजय शंकर निरत अध्यक्ष आरक्षण बचाओ समिति, नंद किशोर पटेल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पी पी आई डी, लगनधारी वर्मा पूर्व नेता प्रतिपक्ष, सुदामा साकेत एडवोकेट, विद्या भूषण संभागीय अध्यक्ष नाजी, आर के शाहवाल अपाक्स जिलाध्यक्ष, नपानि सफाई कामगार अध्यक्ष रामशरण, हेमंत वर्मा, सुरेश वाल्मिक सफाई मजदूर संघ, बैगा संघ, पनिका संघ सहित भारी संख्या में सभी समाज से हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे ।