Home खेल सऊदी अरब IPL से भी बड़ी और महंगी क्रिकेट लीग कराने की...

सऊदी अरब IPL से भी बड़ी और महंगी क्रिकेट लीग कराने की फिराक में

5

नई दिल्ली

दुनिया भर में बढ़ती फ्रेंचाइजी क्रिकेट की लोकप्रियता को देखते हुए गल्फ कंट्री सउदी अरब अपने देश में आईपीएल से भी बड़ी और महंगी क्रिकेट लीग शुरू करने की फिराक में है। हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें बताया गया है कि इसके लिए सऊदी आईपीएल की फ्रेंचाइजियों से चर्चा कर रहा है और अपने इस प्लान पर लगभग वह पिछले एक साल से काम कर रहा है। रिपोर्ट के अनुसार सऊदी अपनी फ्रेंचाइजी लीग को सफल बनाने के लिए बीसीसीआई से भारतीय खिलाड़ियों को अनुमति देने की भी मांग कर सकता हैं। बता दें, अभी तक भारतीय खिलाड़ियों को विदेशी लीग में खेलने की अनुमति नहीं है। भारतीय खिलाड़ी संन्यास के बाद ही विदेशी लीग में हिस्सा ले सकते हैं।

द एज की एक रिपोर्ट के अनुसार, सऊदी अरब लीग के बारे में बातचीत लगभग एक साल से चल रही है, और खाड़ी में बनने वाली किसी भी संभावित लीग को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी), ऑस्ट्रेलिया सहित अन्य सदस्य देशों द्वारा मंजूरी देनी होगी।

सउदी ने पिछले कुछ समय में खेलों में काफी निवेश किया है। सरकार ने अपने यहां सऊदी अरब ग्रांड प्रिक्स शुरू कर फार्मुला-1 में एंट्री की है। गोल्फ में भी सऊदी सरकार ने भारी निवेश कर LIV Golf शुरू किया है। सऊदी अरब ने अपने पब्लिक इन्वेस्टमेंट फंड से प्रीमियर लीग के फुटबॉल क्लब 'न्यूकासल यूनाइटेड' को भी टेक ओवर किया है। अब उनकी नजरें क्रिकेट में निवेश करने पर है।

इससे पहले, ICC के अध्यक्ष ग्रेग बार्कले ने पुष्टि की थी कि फुटबॉल और F1 जैसे अन्य खेलों में धन लगाने के बाद, सऊदी अरब क्रिकेट में भारी निवेश करना चाहता है।

बार्कले ने कहा, 'यदि आप अन्य खेलों को देखें, जिसमें वे शामिल रहे हैं, तो मुझे लगता है कि क्रिकेट उनके लिए आकर्षक होगा। आम तौर पर खेल में उनकी उन्नति को देखते हुए, सऊदी अरब के लिए क्रिकेट काफी अच्छा काम करेगा। वे खेल में निवेश करने के लिए काफी उत्सुक हैं और उनकी क्षेत्रीय उपस्थिति को देखते हुए क्रिकेट आगे बढ़ने के लिए काफी स्पष्ट प्रतीत होगा।'