Home छत्तीसगढ़ 25 वां इप्टा ग्रीष्मकालीन बाल एवं युवा नाट्य प्रशिक्षण शिविर 1 मई...

25 वां इप्टा ग्रीष्मकालीन बाल एवं युवा नाट्य प्रशिक्षण शिविर 1 मई से भिलाई

3

भिलाई

क्रीड़ा,सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं विभाग भिलाई इस्पात संयंत्र के सहयोग से भिलाई इप्टा द्वारा आयोजित 25 वां ग्रीष्ममकालीन बाल एवं युवा नाट्य प्रशिक्षण शिविर एक मई से 25 मई तक नेहरू सांस्कृतिक भवन सेक्टर-1 में आयोजित किया जा रहा है।

25 साल से आयोजित हो रहा इप्टा का यह रंग शिविर इस वर्ष अपना रजत जयंती समारोह मनाने जा रहा है, जिसमें इस वर्ष इप्टा अपने 25 साल के सफर को ले कर एक थीम पर इस शिविर का आयोजन करने जा रहा है। इस रंग शिविर में बच्चों एवं युवाओं को नाटक,संगीत,डांस, कार्टून मेकिंग, स्टोरी राइटिंग, योगा,थिएटर गेम्स और लिरिक्स राइटिंग आदि का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस रंग शिविर में भाग लेने हेतु आवेदन की प्रक्रिया आगामी 15 अप्रैल 2023, शनिवार से आरंभ होगी।

इस कार्यशाला में भाग लेने हेतु न्यूनतम आयु सीमा 10 वर्ष है लेकिन अधिकतम कोई आयु सीमा नहीं है। इच्छुक प्रतिभागी, नेहरू सांस्कृतिक भवन सेक्टर-1 के कमरा नंबर-3 से आगामी 15 अप्रैल से शाम 6:30 बजे से रात्रि 9 बजे तक प्रवेश फॉर्म ले सकते है।