Home राज्यों से राजस्थान-सिरोही के आबूरोड आदिवासी अंचल में सुविधाओं का संघर्ष, बैलों की जगह...

राजस्थान-सिरोही के आबूरोड आदिवासी अंचल में सुविधाओं का संघर्ष, बैलों की जगह खुद खींचते हैं हल

18

सिरोही.

सिरोही जिले के माउंट आबू उपखंड के कई आदिवासी इलाकों में आज भी सुविधाओं के अभाव में किसान खेतों की बुआई के लिए खुद बैल की जगह जुतकर काम कर रहे हैं। आदिवासी बहुल भाखर अंचल के कई ऐसे इलाके हैं, जहां सुविधाओं का अभाव है, ऐसे में किसानों का खेती के लिए पुराने परंपरागत तरीकों का सहारा लेना पड़ता है।

जिले के माउंट आबू उपखंड के आदिवासी बहुल भाखर अंचल में उपलीबोर सहित विभिन्न दुर्गम क्षेत्रों में निवासरत किसान आज भी खुद कोल्हू का बैल बनकर खेतों की बुआई करते हैं। यह ऐसे क्षेत्र हैं, जहां ट्रैक्टर का पहुंचना संभव नहीं है। पहाड़ी क्षेत्र के उपलागढ़ ग्राम पंचायत के उपलीबोर क्षेत्र में खरीफ बुआई के लिए अपना खेत जोत रहे किसान सवाराम पुत्र रत्नाजी ने बताया कि इसके अलावा उनके पास कोई और विकल्प नहीं है और उन्हें खुद ही बैलों की जगह जुतकर बुआई के लिए खेत तैयार करना होता है।