Home शिक्षा NEET री एग्जाम के बाद नए ताजे नतीजे घोषित, 1563 छात्रों का...

NEET री एग्जाम के बाद नए ताजे नतीजे घोषित, 1563 छात्रों का ग्रेस मार्क हटाने के बाद नई मेरिट लिस्ट जारी

23

नईदिल्ली
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट (NEET) री एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया है. ये परीक्षा पेपर लीक विवाद के बाद कराई गई थी. एनटीए ने 23 जून को 1563 छात्रों के लिए दोबारा से परीक्षा आयोजित की थी. लेकिन यह परीक्षा 813 छात्रों ने ही दी थी. इस परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स NEET UG 2024 परीक्षा पोर्टल, exams.nta.ac.in/NEET पर अपने अप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की डिटेल के माध्यम से लॉग-इन करके अपना परिणाम चेक कर सकते हैं.

इस स्टेप्स को फॉलो कर चेक करें नीट यूजी रिजल्ट:

स्टेप 1: NEET UG 2024 की आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/NEET पर जाएं.

स्टेप 2: होमपेज पर उपलब्ध 'NEET UG पुन: परीक्षा परिणाम 2024' टैब पर क्लिक करें.

स्टेप 3: आवेदन संख्या, DOB और सुरक्षा पिन जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें.

स्टेप 4: एक नई विंडो खुलेगी जिसमें कैंडिडेट का स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.

स्टेप 5: स्कोरकार्ड डाउनलोड करें सेव कर लें.

स्टेप 6: भविष्य के संदर्भ के लिए NEET UG 2024 स्कोरकार्ड प्रिंट करें.

NEET UG RESULT 2024

देशभर में 5 मई को हुई थी नीट परीक्षा
NEET-UG की परीक्षा 5 मई को देशभर के 4,750 केंद्रों पर आयोजित की गई थी और इसमें करीब 24 लाख उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था. परीक्षा का परिणाम 4 जून को घोषित किया गया था, रिजल्ट 10 दिन पहले ही जारी कर दिया गया था. रिजल्ट के बाद पेपरलीक और गड़बड़ी के आरोप लगाए गए, क्योंकि 67 से अधिक छात्रों ने अधिकतम अंक प्राप्त किए, जिनमें से कुछ छात्र एक ही परीक्षा केंद्र के थे.

कब होगी काउंसलिंग?

नीट यूजी 2024 की मेडिकल काउंसलिंग (MCC) अखिल भारतीय कोटा (AIQ) सीटों के लिए अंडरग्रेजुएट मेडिकल काउंसलिंग 6 जुलाई से शुरू करने की संभावना है. काउंसलिंग का शेड्यूल और जरूरी डिटेल्स जल्द ही mcc.nic.in पर जारी की जाएंगी.