Home खेल रोहित शर्मा आईपीएल को भी बाय-बाय कहेंगे ? T20 फॉर्मेट से संन्यास...

रोहित शर्मा आईपीएल को भी बाय-बाय कहेंगे ? T20 फॉर्मेट से संन्यास के बाद तोड़ी चुप्पी

18

मुंबई

रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का चैम्प‍ियन बनने के बाद अब IPL (इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग) के भविष्य पर चुप्पी तोड़ी है. फैन्स के मन में यह सवाल था कि क्या रोहित टी20 का इंटरनेशनल फॉर्मेट छोड़ने के बाद इस फॉर्मेट को क्या बिल्कुल छोड़ देंगे.

अब इन्हीं सब आशंकाओं पर रोहित ने चुप्पी तोड़ते हुए जबाव दिया है. रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में भारत की टी20 वर्ल्ड कप 2024 में चैम्प‍ियन बनाया.

चैम्प‍ियन बनने के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए रोहित से आईपीएल में उनके भविष्य के बारे में पूछा गया. इस पर उन्होंने सभी को आश्वस्त किया कि वह फ‍िलहाल आईपीएल में अभी खेलना जारी रखेंगे.

रोहित ने मीडिया से बात करते हुए कहा- मैंने इस समय टी-20 से संन्यास लेने के बारे में नहीं सोचा था, लेकिन जिस तरह की स्थिति आ गई है, मुझे लगा कि मेरे लिए टी-20 को अलविदा कहने के लिए यह बिल्कुल सही स‍िचुएशन है और हां, मैं 100 फीसदी आईपीएल खेलूंगा.

रोहित शर्मा ने भारत को 2024 का टी20 वर्ल्ड कप खिताब दिलाने के बाद टी20 क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया था. रोहित से पहले मैच के तुरंत बाद विराट कोहली ने संन्यास लिया था, बाद में इस फॉर्मेट से संन्यास लेने वालों की ल‍िस्ट में रवींद्र जडेजा भी शमिल हुए थे.

2007 में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले रोहित को अब तक आयोजित हर टी20 वर्ल्ड कप में खेलने वाले एकमात्र भारतीय क्रिकेटर होने का अनूठा गौरव प्राप्त है. रोहित ने हाल में हुए टी20 वर्ल्ड कप के 8 मैचों में 257 रन बनाए, जो भारतीय ख‍िलाड़ी के ल‍िहाज से सबसे ज्यादा रहे.

रोह‍ित कप्तानी से हटे तो पंड्या हुए ट्रोल  
रोहित शर्मा आईपीएल में 5 बार मुंबई इंड‍ियंस को चैम्प‍ियन बना चुके हैं. इस बार यानी आईपीएल 2024 में रोहित हार्द‍िक पंड्या के अंडर खेलते हुए नजर आए थे. जिसके बाद हार्द‍िक को सोशल मीडिया से लेकर मैदान तक काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी. मुंबई का प्रदर्शन भी हार्द‍िक की कप्तानी में फुस्स था.

आईपीएल 2025 की मेगा-नीलामी के करीब आते ही मुंबई इंडियंस (MI) के साथ रोहित का भविष्य अनिश्चित है. यह आईपीएल 2024 के लिए MI के नेतृत्व में बदलाव के बाद हुआ है. MI ने गुजरात टाइटन्स से हार्दिक पंड्या को खरीदकर और रोहित की जगह उन्हें कप्तानी दी तो फैन्स चौंक गए.

क्योंकि रोहित 2023 में T20I से ब्रेक लेने के बावजूद 2024 में भी भारत के सभी प्रारूपों के कप्तान थे. एक दिलचस्प मोड़ तब आया जब रोहित आईपीएल में हार्दिक पंड्या के नेतृत्व में खेले, वहीं हार्दिक ने 2024 के T20 वर्ल्ड कप में उनके डिप्टी के रूप में काम किया.

रोहित शर्मा का इंटरनेशनल कर‍ियर
रोहित शर्मा ने 59 टेस्ट में 45.46 के एवरेज से 4137 रन बनाए हैं. वहीं हिटमैन 262 वनडे मैचों में 10709 रन 49.12 के एवरेज से बना चुके हैं. रोहित ने टी20 इंटरनेशनल कर‍ियर के 159 मैचों में 4231 रन बनाए हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित के नाम 12 विकेट भी हैं. रोह‍ित भी यह मन बना चुके थे थे कि टी20 वर्ल्ड कप के बाद वह इस फॉर्मेट से दूर हो जाएंगे, उन्होंने भी ठीक वैसा ही क‍िया.

रोहित शर्मा का IPL कर‍ियर
रोहित शर्मा ने आईपीएल 2024 के 14 मैचों में 150 के स्ट्राइक रेट और 32.08 के एवरेज से से 417 रन बनाए हैं. वहीं आईपीएल के कुल 257 मैचों में रोहित ने 6628 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका एवरेज 29.72 और स्ट्राइक रेट 131.14 का है.     

रोहित का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर
कुल टी20 मुकाबले: 159
रन बनाए: 4231
औसत: 32.05
स्ट्राइक रेट: 140.89
शतक: 5
फिफ्टी: 32
छक्के: 205
चौके: 383