Home राज्यों से सांसद राम गोपाल यादव के बंगले में घुसा पानी, स्टाफ ने गोद...

सांसद राम गोपाल यादव के बंगले में घुसा पानी, स्टाफ ने गोद में उठाकर कार में बैठाया

18

नई दिल्ली

दिल्ली-NCR की पहली बारिश ने आम जनता के साथ-साथ 'माननीयों' के लिए भी मुसीबत खड़ी कर दी है. दिल्ली के सबसे पॉश इलाके में रहने वाले दिग्गज नेता भी बारिश की मार से अछूते नहीं हैं. ऐसा ही एक वाकया शुक्रवार सुबह सामने आया, जब समाजवादी पार्टी के सांसद रामगोपाल यादव के घर में भी बारिश का पानी भर गया और उन्हें संसद जाने के लिए अपने स्टाफ की गोद में बैठकर कार तक जाना पड़ा.

दरअसल, शुक्रवार सुबह-सुबह दिल्ली में हुई बारिश से सपा सांसद रामगोपाल यादव के घर में पानी भर गया. पार्लियामेंट का सत्र चलने के कारण रामगोपाल जब संसद जाने के लिए घर से निकले तो घर के अंदर तक पानी भरा होने के कारण उनके स्टाफ के कर्मचारियों को उन्हें गोद में उठाना पड़ा. कर्मचारी उन्हें गोद में उठाकर लाए और कार में बैठाया. इसके बाद कहीं जाकर रामगोपाल यादव संसद के लिए रवाना हो सके.

संसद जाने के लिए निकले थे रामगोपाल

इस घटना के बाद जब रामगोपाल यादव से बारिश के कारण उन्हें हुई परेशानी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा,'मुझे संसद जाने के लिए यह सब करना पड़ा. एक गाड़ी से बाहर तक आए, फिर लोग हमें गाड़ी तक उठाकर लाए.' उन्होंने न्यू दिल्ली म्युनिसिपल काउंसिल (NDMC) की अव्यवस्था पर सवाल दागते हुए कहा,' मैं चार बजे से एनडीएमसी के अधिकारियों से बात कर रहा हूं. कोई पंप लाकर पानी निकाले तो ही इससे निजात मिलेगी. पूरे बंगले के अंदर पानी भर गया है. दो दिन पहले ही हमने फ्लोरिंग कराई थी. लाखों रुपए का नुकसान हो गया.'

'नालियां साफ कर देते तो ये नौबत ना आती'

रामगोपाल यादव ने इस पर कहा,'असल में एनडीएमसी तैयार नहीं रहता है. इतनी लेट बारिश होने के बाद भी इन्होंने नालियां साफ नहीं कीं. जहां भी नाली चोक होती है, एनडीएमसी के सभी पुराने कर्मचारियों को मालूम है. अगर नालियां साफ कर दें तो यह नौबत कभी नहीं आएगी. हमारे बगल में नीति आयोग के सदस्य का बंगला है, जिन्हें स्टेट मिनिस्टर का दर्जा मिला हुआ है. फिर मंत्री लोग हैं. गृहराज्य मंत्री हैं, जिनके अंडर में एनडीएमसी है. सेना के जनरल हैं. नेवी के एडमिरल्स हैं, लेकिन लोगों का निकलना मुश्किल हो गया है.'