Home राज्यों से दिल्ली में 1527 नए केस, पॉजिटिविटी रेट 27% के पार, 2 की...

दिल्ली में 1527 नए केस, पॉजिटिविटी रेट 27% के पार, 2 की मौत

2

 नई दिल्ली

 दिल्ली में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में 2 कोरोना मरीजों की मौत हो गई। पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना संक्रमण के 1527 नए मामले सामने आए। इससे पहले बुधवार कोरोना के नए केस का आंकड़ा 1149 था। लेकिन गुरुवार को केस बढ़ने के साथ पॉजिटिविटी दर 27 प्रतिशत भी अधिक हो गई।

गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में कोरोना पॉजिटिविटी दर बढ़कर अब 27.77 प्रतिशत हो चुकी है। दिल्ली में एक्टिव केस की संख्या 3962 हो चुकी है। गुरुवार को 2 कोरोना मरीजों की मौत भी हो गई। 5499 कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिए गए। जबकि 909 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे।