Home मध्यप्रदेश सीहोर जिले में सड़क हादसा: एक कार दूध के टैंकर में पीछे...

सीहोर जिले में सड़क हादसा: एक कार दूध के टैंकर में पीछे से घूस गई, तीन लोगों की मौके पर ही मौत

19

सीहोर

सीहोर के आष्टा में इंदौर-भोपाल हाइवे पर किलेरामा के पास तेज रफ्तार कार पीछे से दूध के टैंकर में जा घुसी। इसके बाद बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई। हादसा इतना भयानक था कि कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा मंगलवार रात 12 से एक बजे के बीच का है।

जानकारी के अनुसार, भोपाल-इंदौर हाइवे पर दूध से भरा टैंकर आष्टा के किलेरामा के पास भोपाल से इंदौर की तरफ जा रहा था। बताया जाता है कि इसी दौरान तेज रफ्तार कार एमपी-09 सीआर-7015 पीछे से दूध के टैंकर में जा घुसी और बेकाबू होकर एक पेड़ से जा टकराई। हादसा इतना भयानक था कि कार के पूरी तरह परखच्चे उड़ गए। घटना रात 12 से एक बजे के बीच की बताई जा रही है।

पार्वती थाना प्रभारी चिन्मय मिश्रा ने बताया कि इस घटना में कार एमपी-09 सीआर-701 में सवार महेश ठाकुर (37) निवासी खारखेड़ी भोपाल, रूप सिंह ठाकुर (24) निवासी खजूरी खुर्द भोपाल, सुनील मेवाड़ा (28) निवासी भोपाल की मौत हुई है। उनके पास से मिले दस्तावेजों के आधार पर इन सभी के परिजनों को सूचना दी गई है। टीआई ने बताया कि पार्वती थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर उक्त मामले की जांच शुरू की है।