Home खेल भारत की सेमीफाइनल में धमाकेदार एंट्री… रोहित शर्मा की रिकॉर्ड पारी से...

भारत की सेमीफाइनल में धमाकेदार एंट्री… रोहित शर्मा की रिकॉर्ड पारी से ऑस्ट्रेलिया पस्त

17

ग्रॉस आइलेट

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने धांसू प्रदर्शन करते हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है. भारतीय टीम ने सुपर-8 राउंड में सोमवार (24 जून) को अपना आखिरी मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला, जिसमें 24 रनों से धांसू जीत दर्ज की. इस हार के बाद अब ऑस्ट्रेलिया के सामने अब बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है.

जबकि अफगानिस्तान की टीम बेहद खुश नजर आ रही है. दरअसल, मंगलवार (25 जून) सुबह अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच मैच होगा. इसमें अफगानिस्तान जीतती है, तो वो सेमीफाइनल में होगी और ऑस्ट्रेलिया बाहर होगी. जबकि अफगानिस्तान के हारने पर ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में होगी.

सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भिड़ेगी भारतीय टीम

भारतीय टीम अब अपना सेमीफाइनल मुकाबला 27 जून को खेलेगी. जहां उसकी टक्कर ग्रुप-2 में दूसरे नंबर पर रही इंग्लैंड टीम से होगी. यह सेमीफाइनल मुकाबला गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा. दूसरा सेमीफाइनल भी 27 जून को सुबह 6 बजे से होगा. इसमें साउथ अफ्रीका की टक्कर ऑस्ट्रेलिया या अफगानिस्तान से होगी.

भारतीय गेंदबाजों के आगे ऑस्ट्रेलियाई टीम पस्त

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मुकाबला ग्रॉस आइलेट के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 206 रनों का टारगेट दिया. जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 7 विकेट गंवाकर 181 रन ही बना सकी.

ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनर ट्रेविस हेड ने 43 गेंदों पर 76 रनों की पारी खेली, लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला सके. उनके अलावा कप्तान मिचेल मार्श ने 37 और ग्लेन मैक्सवेल 20 रन बनाए. जबकि भारतीय टीम के लिए तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 3 और स्पिनर कुलदीप यादव ने 2 विकेट झटके. जबकि जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट लिया.

ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोरकार्ड:
बल्लेबाज     गेंदबाज     रन बनाए     विकेट पतन

डेविड वॉर्नर     कैच- सूर्यकुमार यादव     अर्शदीप सिंह     6     1-6
मिचेल मार्श     कैच- अक्षर पटेल     कुलदीप यादव     37     2-87
ग्लेन मैक्सवेल     क्लीन बोल्ड     कुलदीप यादव     20     3-128
मार्कस स्टोइनिस     कैच- हार्दिक पंड्या     अक्षर पटेल     2     4-135
ट्रेविस हेड     कैच- रोहित शर्मा     जसप्रीत बुमराह     76     5-150
मैथ्यू वेड     कैच- कुलदीप यादव     अर्शदीप सिंह     1     6-153
टिम डेविड     कैच- जसप्रीत बुमराह     अर्शदीप सिंह     15     7-166

रोहित ने 19 गेंदों पर जड़ी फिफ्टी, पर शतक से चूके

मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 5 विकेट गंवाकर 205 रन बनाए. टीम की शुरुआत बेहद खराब रही थी. उसने 6 रनों पर विराट कोहली (0) के रूप में पहला विकेट गंवाया था. इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने ऋषभ पंत के साथ मिलकर 38 गेंदों पर 87 रनों की पार्टनरशिप कर टीम को संभाला.

इसके साथ ही रोहित ने 19 गेंदों पर फिफ्टी जड़ी. हालांकि वो अपना शतक पूरा नहीं कर सके. रोहित ने इस मैच में 41 गेंदों पर 92 रनों की आतिशी पारी खेली. इस दौरान रोहित ने 8 छक्के और 7 चौके जमाए. उनके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 31, शिवम दुबे ने 28, हार्दिक पंड्या ने नाबाद 27 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्कस स्टोइनिस और मिचेल स्टार्क ने 2-2 विकेट झटके. जबकि जोश हेजलवुड को 1 विकेट मिला.

भारतीय टीम का स्कोरकार्ड: (205/5, 20 ओवर)
बल्लेबाज     गेंदबाज     रन बनाए     विकेट पतन
विराट कोहली     कैच- टिम डेविड     जोश हेजलवुड     00     1-6
ऋषभ पंत     कैच- जोश हेजलवुड     मार्कस स्टोइनिस     15     2-93
रोहित शर्मा     क्लीन बोल्ड     मिचेल स्टार्क     92     3-127
सूर्यकुमार यादव     कैच- मैथ्यू वेड     मिचेल स्टार्क     31     4-159
शिवम दुबे     कैच- डेविड वॉर्नर     मार्कस स्टोइनिस     28     5-194

रोहित ने टी20 इंटरनेशनल में बनाया 200 छक्कों का रिकॉर्ड

मैच में 5वां छक्के लगाते ही रोहित ने टी20 इंटरनेशनल में अपने 200 छक्के पूरे कर लिए हैं और वो ऐसा करने वाले वर्ल्ड के पहले क्रिकेटर बन गए. इस लिस्ट में रोहित (203) के बाद दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल (173), तीसरे नंबर पर इंग्लैंड के ओपनर जोस बटलर (137) हैं.

रोहित ने बनाया टी20 इंटरनेशनल में रनों का रिकॉर्ड

रोहित ने एक और ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वो टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को पछाड़ दिया. बाबर के नाम टी20 इंटरनेशनल में 4145 रन हैं. वो अब दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं.

जबकि रोहित ने बाबर से यह ताज छीन लिया है. रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल में 157 मैच खेलकर 32.28 के औसत से सबसे ज्यादा 4165 रन जड़ दिए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 140.80 का रहा.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी

टी20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है. दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 32 टी20 मैच हुए, जिसमें भारत ने 20 मुकाबले जीते, जबकि 11 मैचों में हार मिली.

एक मुकाबला बेनतीजा रहा. टी20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच 6 मुकाबले खेले गए है. इस दौरान भारत ने 4 और ऑस्ट्रेलिया ने दो में जीत हासिल की.

टी20 इंटरनेशनल में भारत vs ऑस्ट्रेलिया

कुल मैच: 32
भारत जीता: 20
ऑस्ट्रेलिया जीता: 11
बेनतीजा: 1

टी20 वर्ल्ड कप में भारत vs ऑस्ट्रेलिया

कुल मैच: 6
भारत जीता: 4
ऑस्ट्रेलिया जीता: 2