Home मध्यप्रदेश ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने जनसुनवाई कर किया जनसमस्याओं का निराकरण

ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने जनसुनवाई कर किया जनसमस्याओं का निराकरण

14

भोपाल  

ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर प्रति शनिवार को अपने ग्वालियर रेसकोर्स रोड स्थित सरकारी कार्यालय में जनसुनवाई करते हैं। उन्होंने शनिवार को जनसुनवाई में समस्याओं का त्वरित निराकरण किया। मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी, खाद्य, नगर निगम, स्वास्थ्य आदि विभागों के अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे।

जनसुनवाई में लोगों की समस्याओं को सुनते हुए ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने  सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को समस्याओं का निदान निर्धारित समय सीमा में करने की बात कही। उन्होंने जन सुनवाई में आई जरुरतमंद महिलाओं को तत्काल राशन दिलाने, वृद्धजनों की वृद्धावस्था पेंशन तथा इलाज के लिये आयुष्मान कार्ड बनवाने के निर्देश भी दिए।

ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने क्रमवार एक-एक आवेदक के पास जाकर उनकी समस्याएँ सुनीं और सम्बन्धित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने अनेक मामलों में मोबाइल फोन से संबंधित अधिकारियों से चर्चा करते हुए समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए। साथ ही हिदायत दी कि समस्याओं के निराकरण में किसी भी स्थित में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।