Home शिक्षा Apple Back To School सेल: जानें छात्रों के लिए बेस्ट डील्स और...

Apple Back To School सेल: जानें छात्रों के लिए बेस्ट डील्स और डिस्काउंट्स

16

Apple की तरफ से सेल की शुरुआत कर दी गई है। लेकिन ये सेल सबके लिए नहीं है। ऐपल की तरफ से इस सेल को 'बैक टू स्कूल' नाम दिया गया है। यानी आप नाम के साथ ही समझ गए होंगे कि ये किन यूजर्स के लिए सेल आई है। इसमें यूजर्स को कई शानदार डिस्काउंट मिलने वाले हैं। ये सेल सितंबर 2024 तक रहने वाली है। इसमें Mac और iPad पर भारी छूट मिलती है।

अब ऐपल की तरफ से डिवाइस की कीमत रिवील कर दी गई है। एजुकेशनल बैकग्राउंड से आने वाले यूजर्स इस ऑफर के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इन ऑफर्स का लाभ उठाने के लिए आपको वेरिफिकेशन भी करनी होगी। आप ऐपल की वेबसाइट से इन ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं।

Mac पर मिल रहा डिस्काउंट-

MacBook Air (M2 Chip) खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो इस पर आपको सीधा 10 हजार रुपए तक का डिस्काउंट मिल सकता है। इसके साथ ही छात्रों और शिक्षकों के लिए एयरपोड्स फ्री दिए जा रहे हैं। लेकिन ये एयरपोड्स 3rd Generation वाले होंगे। अगर आप Airpods Pro खरीदना चाहते हैं तो अलग से 5 हजार रुपए देने होंगे। यानी ये डील भी काफी अच्छी साबित होने वाली है।

कैसे हासिल करें डील-

इस डील को हासिल करने के लिए आपको एजुकेशन स्टोर पर जाना होगा। यहां जाने के बाद आपको वेरिफाई करना होगा और ये देखना होगा कि आपका कॉलेज या यूनिवर्सिटी इस दायरे में आता है। इसके लिए एक अलग से पोर्टल क्रिएट किया गया है। एक बार वेरिफाई करने के बाद आपको बार-बार इसे करने की जरूरत नहीं होगी। लेकिन ये आपको काफी भारी डिस्काउंट ऑफर करता है। यही वजह है कि ऐपल ने यूजर्स को पहले वेरिफाई करने के लिए कहा है।