Home छत्तीसगढ़ युवाओं में सरकार के प्रति निराशा और झूठे वायदों को लेकर आक्रोश...

युवाओं में सरकार के प्रति निराशा और झूठे वायदों को लेकर आक्रोश पनप रहा : किशुन

5

राजनांदगांव

नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु ने बेरोजगारी भत्ता और रोजगार के वायदों पर भूपेश सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि यह सरकार बेरोजगारों से खिलवाड़ कर रही है। 2500 रुपए देकर सरकार युवाओं पर एहसान जता रही है। जिनकी योग्यता एक बेहतर नौकरी की है आखिर कैसे उन्हें इससे बड़ी राहत मिल सकेगी।

उन्होंने कहा कि सरकार साढ़े चार सालों तक वायदों से भागती रही। बेरोजगारी दर के आंकड़ो की हकीकत छिपाई जाती रही। भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या के नेतृत्व में जब भाजयुमो ने सीएम हाऊस का घेराव किया तब घबराकर बेरोजगारी भत्ते की घोषणा भूपेश बघेल ने की। इस पर भी ऐसी शर्तें थोप दी गई है जिससे युवा इससे वंचित हो रहे हैं। इन शर्तों की आड़ में बेरोजगारों को दरकिनार किया जा रहा है। यदु ने कहा कि बीएड-डीएड करने वाले बेरोजगार जब सरकार से रोजगार और नौकरी पर सवाल करते हैं तो उन्हें पुलिस से पीटवाया जाता है। ऐसे दौर में बेरोजगारों के चेहरे खिले नहीं हैं बल्कि उनमें सरकार के प्रति निराशा और झूठे वायदों को लेकर आक्रोश पनप रहा है।