Home राज्यों से राजस्थान के नौ जिलों में आज हीट वेव की चेतावनी, कल से...

राजस्थान के नौ जिलों में आज हीट वेव की चेतावनी, कल से मौसम में बदलाव के संकेत

11

बीकानेर/झुंझुनू.

राजस्थान में गर्मी की आग से हाल-बेहाल हैं। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 9 जिलों में हीट वेव की चेतावनी जारी की है। इनमें गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, अलवर, भरतपुर व धौलपुर में दोपहर में हीट वेव चल सकती है। राजस्थान एक बार फिर से हीट वेव की चपेट में है। मंगलवार को भी प्रदेश के ज्यादातर जिलों में हीट वेव का असर रहा। वहीं बुधवार को भी प्रदेश के 9 जिलों में हीट वेव की चेतावनी जारी की गई है।

मौसम विभाग के अनुसार 20 जून से प्रदेश में मौसम तंत्र में बदलाव होगा। हनुमानगढ़, गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, कोटा, बारां, झालावाड़ में आंधी और बारिश हो सकती है। मौजूदा स्थिति को देखते हुए इस बार राजस्थान में जून के अंत तक ही मानसून प्रवेश कर सकता है। फिलहाल यह दक्षिण गुजरात से आगे नहीं बढ़ा है, जबकि पूर्वानुमानों में 20 जून तक इसके राजस्थान पहुंचने की उम्मीद की जा रही थी। बीते 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा तापमान श्रीगंगानगर जिले में 44.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। श्रीगंगानगर के साथ पिलानी, चूरू, बीकानेर, जयपुर, अलवर, भरतपुर, चित्तौड़गढ़, धौलपुर, हनुमानगढ़ और करौली में भी तेज गर्मी रही और हीट वेव चली।