Home राज्यों से राजस्थान-नागौर में ई मित्र संचालक से लूट का पर्दाफाश, पुलिस ने दोनों...

राजस्थान-नागौर में ई मित्र संचालक से लूट का पर्दाफाश, पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ा

8

नागौर.

नागौर के कुचेरा थाने इलाके में 11 जून को ई मित्र संचालक की आंखों में मिर्च डालकर सवा चार लाख रुपये और अन्य कागजात लेकर फरार हुए आरोपी समेत एक अन्य आरोपी को पुलिस ने जयपुर से गिरफ्तार कर लिया है। दोनों ही आरोपियों ने पिछले कई दिनों से नागौर के बुटाटी गांव में कमरा किराया पर ले रखा था और ई मित्र संचालक की रैकी कर रहे थे। मौका मिलते ही दोनों ने ई मित्र संचालक की आंखों में मिर्च झोंकी और रुपये लेकर फरार हो गए। दोनों आरोपी जयपुर में भी एक बड़ी लूट को अंजाम देने वाले थे लेकिन नागौर पुलिस ने उनकी योजना पर पानी फेर दिया।

मामले के अनुसार गत 11 जून को ओमप्रकाश पुत्र डूंगरराम विश्नोई ने कुचेरा थाने में लिखित रिपोर्ट दी थी कि वह बुटाटी गांव में ई मित्र का कार्य करता है। 11 जून की रात जब वह अपने घर जा रहा था तो पीछे से एक गाड़ी आई और उसकी आंखों में मिर्च पाउडर डालकर उसके पास से सवा चार लाख रुपये और कागजातों से भरा बैग भरकर फरार हो गए। पुलिस ने मामले के संबंध में जांच शुरू की और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार षड्यंत्रकारी मुलजिम अजीत बिश्नोई पिछले कई दिनों से प्रार्थी के साथ लूट करने की फिराक में था इसलिए उसने अपने दो दोस्तों को लूट की वारदात को अंजाम देने से एक दिन पहले ही बुटाटी गांव बुलाकर वहां एक कमरा किराए पर लिया था। यहां रुककर उन्होंने ई मित्र संचालक ओमप्रकाश पर नजर रखना शुरू की और मौका मिलते ही अपनी योजना को अंजाम दे दिया। पुलिस ने आरोपियों की तलाश में टीम में गठित कर सूचना व तकनीकी साक्ष्य के आधार पर अजीत बिश्नोई और राकेश पुत्र हनुमानराम बिश्नोई को गिरफ्तार किया है। दोनों ही आरोपी जयपुर में भी एक बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे।