Home राज्यों से बिहार-सुपौल में भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने लोगों के साथ अदा की...

बिहार-सुपौल में भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने लोगों के साथ अदा की नमाज, बकरीद की दीं शुभकामनाएं

9

सुपौल.

बिहार के सुपौल में मुख्यालय सहित जिले के विभिन्न हिस्सों में सोमवार को ईद उल अजहा (बकरीद) का त्योहार शांतिपूर्ण माहौल में मनाया जा रहा है। पर्व को लेकर मुस्लिम धर्मावलंबियों में सुबह से ही उत्साह का माहौल देखा जा रहा है। वहीं, बकरीद की वजह से बाजार की चहल-पहल में कमी रहने की उम्मीद है। कुर्बानी को लेकर भी लोगों की मुकम्मल तैयारी नजर आ रही है।

पर्व के मद्देनजर पूर्व केंद्रीय मंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन रविवार को ही सुपौल स्थित अपने पैतृक घर पहुंच गए थे। सोमवार की सुबह उन्होंने भी परिवार सहित सुपौल शहर के ईदगाह मैदान पहुंच कर बकरीद की नमाज अदा की। वहीं, इसके बाद उन्होंने आसपास मौजूद लोगों को भी ईद उल अजहा की मुबारकबाद दी। शाहनवाज ने कहा कि बकरीद कुर्बानी का त्योहार है। इस मौके पर वह तमाम देशवासियों के लिए अमन और चैन की कामना करते हैं। उन्होंने लोगों को बकरीद की शुभकामनाएं दीं। खास बात यह रही कि शाहनवाज आम लोगों के बीच ही मैदान के बीच वाली कतार में नमाज में शामिल हुए। उनके घर आज दावत का भी आयोजन किया गया है, जिसमें बड़ी संख्या में खास और आम लोग भी आमंत्रित किए गए हैं। इधर, पर्व के मद्देनजर जिला प्रशासन पूरी तरह चौकस नजर आ रहा है। जगह-जगह पर दंडाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती की गई है। सुबह 8:20 बजे तक जिले में कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।