Home राज्यों से बिहार-गोपालगंज के दो लोगों की कुवैत अग्निकांड में मौत, मुख्यमंत्री ने जताई...

बिहार-गोपालगंज के दो लोगों की कुवैत अग्निकांड में मौत, मुख्यमंत्री ने जताई गहरी शोक संवेदना

7

गोपालगंज.

कुवैत में बहुमंजिला इमारत में भीषण आग लगने से 49 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में बिहार के गोपालगंज के सपहा गांव निवासी शिव शंकर सिंह भी थे। उनकी मौत की खबर मिलते ही गांव में मातम छा गया। परिजनों का कहना है कि शिव शंकर सिंह मजदूरी करने दस महीने पहले कुवैत गये थे। उनके परिवार में पत्नी और दो बेटे-मुकेश कुमार सिंह (20) और अभिषेक कुमार सिंह (15) हैं।

घटना के संबंध में मृतक शिव शंकर सिंह के बड़े पुत्र मुकेश ने बताया कि घटना के बाद बुधवार को उनसे संपर्क करने की कोशिश की लेकिन, वह हमारी कॉल का जवाब नहीं दे रहे थे। हमें कल ही अपने पिता की मृत्यु के बारे में पता चला। हमलोग इस खबर से पूरी तरह टूट गए हैं। मुकेश कुमार ने बताया कि मैंने उनसे आखिरी बार सोमवार की शाम करीब 7 बजे बात की थी। मुकेश ने बताया कि मेरे पिता जी हमारे परिवार में कमाने वाले एकमात्र व्यक्ति थे। घटना के संबंध में मुकेश कुमार ने कहा कि मेरे घरवालों ने स्थानीय प्रशासन के संपर्क किया है। इस संबंध में उन्हें बताया गया है कि शिव शंकर सिंह का शव शनिवार को गांव पहुंचेगा। कुवैत में बुधवार सुबह एक बहुमंजिला इमारत में आग लगने से 45 भारतीयों समेत कुल 49 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद सरकार ने विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह को पश्चिम एशियाई देश भेजा है।