Home हेल्थ आखिर मिल ही गया सफ़ेद बालो का जड़ से इलाज , जाने

आखिर मिल ही गया सफ़ेद बालो का जड़ से इलाज , जाने

4

हर कोई चाहता है कि वो सुंदर और जवां दिखे, इसके लिए बालों की डार्कनेस जरूरी है, लेकिन आजकल 20 से 25 की उम्र ही सिर पर सफेद बाल आने लगते हैं, आमतौर पर इसके पीछे हमारी अजीबोगरीब लाइफस्टाइल और अनहेल्दी फूड हैबिट्स जिम्मेदार होती है. ऐसे में कई युवाओं को शर्मिंदगी और लो कॉन्फिडेंस का सामना करना पड़ता है, हालांकि अब आपको ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं जिससे सिर के बाल इतने डार्क हो जाएंगे।  

चायपत्ती की मदद से पाएं डार्क हेयर

सफेद बालों को काला करने के लिए चाय की पत्तियां आपके काफी काम आ सकती है. भारत में पानी के बाद सबसे ज्यादा पिया जाने वाला पेय पदार्थ चाय ही, क्यों न इसकी मदद से बालों को डार्क किया जाए. ये काम बेहद आसान है और इस नुस्खे को घर बैठे बैठे अपनाया जा सकता है.
 
चायपत्ती क्यों है फायदेमंद

चाय की पत्तियों में वो सारे पोषक तत्व पाए जाते हैं जिनकी मदद से आप बालों की सेहत बेहतर कर सकते हैं. इनमें नाइट्रोजन 4 फीसदी, पोटेशियम 0.25 फीसदी और फास्फोरस 0.24 फीसदी पाया जाता है. दरअसल चाय की पत्तियों में नेचुरल ब्लैक कलर होता है जिसकी मदद से बालों की सफेदी से छुटकारा पाना आसान हो जाता है. आइए जानते हैं कि इसे जुल्फों में कैसे लगाते हैं.

बालों में चायपत्ती कैसे लगाएं?

-बालों में चायपत्ती को डायरेक्ट नहीं लगाया जाता बल्कि इसके पानी का इस्तेमाल किया जाता है.

-इसके लिए आप एक बर्तन को गैस स्टोव पर रखें और इसे उबाल लें

-अब इसे में 4 से 5 चम्मच चाय की पत्ती डालें और 5 मिनट तक फिर उबालें

-अगर आप चाहते हैं कि इसका असर और ज्यादा हो तो 1 कप कॉफी भी मिक्स कर लें

-अब मिक्सचर को इतना उबालें कि पानी पहले से आधा रह जाए.

-अब गैस बंद कर दें और इसे ठंडा होने के लिए छोड़ दें

-अब इस चाय के पानी से बाल को धोएं, इस दौरान शैम्पू न लगाएं

-अब इस प्रॉसेस को हफ्ते में 2 बार आजमा सकते हैं.