Home राज्यों से संजय सिंह ने स्पाइनल मस्कुलर अट्रोफी नामक दुर्लभ बीमारी से पीड़ित एक...

संजय सिंह ने स्पाइनल मस्कुलर अट्रोफी नामक दुर्लभ बीमारी से पीड़ित एक बच्चे के इलाज हेतु खरीदने के लिए चंदा देने की अपील की

6

नई दिल्ली
आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने स्पाइनल मस्कुलर अट्रोफी (एसएमए) नामक दुर्लभ बीमारी से पीड़ित एक बच्चे के इलाज हेतु लोगों से 17 करोड़ रुपए का इंजेक्शन खरीदने के लिए चंदा देने की अपील की है। संजय सिंह ने शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि चिकित्सकों ने चेतावनी दी है कि यदि एसएमए से पीड़ित 16 महीने के बच्चे को दो साल का होने तक इंजेक्शन नहीं लगाया गया तो उसका जीवन गंभीर रूप से खतरे में पड़ जाएगा।
 
देखभाल के लिए मां ने छोड़ दी नौकरी
उन्होंने कहा, ‘‘यह इंजेक्शन बहुत महंगा है और इसकी कीमत 17.50 करोड़ रुपए है। अगर वेहांत जैन को दो साल की उम्र तक यह इंजेक्शन नहीं मिला तो उसे गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। वेहांत के पिता पेशे से इंजीनियर और मां चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं, लेकिन बच्चे की देखभाल के लिए मां ने अपनी नौकरी छोड़ दी है।'' आप नेता ने देश और दिल्ली के लोगों से इस बच्चे की जान बचाने की अपील की। Vehant Jain को SMA टाइप 2 की बीमारी है। अगर इस बच्चे को 2 साल की उम्र तक इंजेक्शन नहीं लगा तो बच्चे का जीवन संकट में आ सकता है। हम सब की मानवीय ज़िम्मेदारी बनती है कि बच्चे की मदद की जाए। इस बीमारी में 17 करोड़ रुपए का इंजेक्शन लगता है।
 
इंजेक्शन की कीमत 17.50 करोड़ रुपए
उन्होंने कहा, ‘‘सौ रुपए से लेकर एक लाख रुपए तक का कोई भी चंदा स्वागत योग्य है। अपनी क्षमता के अनुसार, कृपया योगदान करें। मैं आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं, भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस और अन्य संगठनों से अपील करता हूं कि वे आगे आएं। मैं इस बच्चे के लिए एक लाख रुपए का योगदान दे रहा हूं।'' स्पाइनल मस्कुलर अट्रोफी एक दुर्लभ बीमारी है, जो मस्तिष्क से मांसपेशियों तक विद्युत संकेतों को ले जाने वाली तंत्रिका कोशिकाओं को नष्ट कर देती है। एसएमए से पीड़ित दो वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए एक ज़ोल्गेन्स्मा इंजेक्शन की कीमत लगभग 17.50 करोड़ रुपए है।