Home मध्यप्रदेश कान्हा टाइगर रिजर्व में चार दिवसीय सातवाँ पक्षी सर्वेक्षण

कान्हा टाइगर रिजर्व में चार दिवसीय सातवाँ पक्षी सर्वेक्षण

10

मंडला  
 कान्हा टायगर रिजर्व जैव विविधता से परिपूर्ण संरक्षित वनक्षेत्र है। कान्हा टाईगर रिजर्व के अंतर्गत पक्षियों की प्रजातियों की पहचान करने एवं आम जनमानस में वन्यप्राणी संरक्षण की भावना जगाने के लिए सतत रूप से पंक्षी सर्वेक्षण किये जा रहे है। सर्वेक्षण का मुख्य उद्देश्य प्रवासी और स्थानीय पक्षियों की गणना करना है, इस तरह के सर्वेक्षण से पक्षियों के बारे में अधिक जानकारी इकट्ठा करना है, उनके प्राकृतिक आवास, व्यवहार में कोई बदलाव आदि का अध्ययन करना है।

इसी कडी में कान्हा टाईगर रिजर्व, मंडला में पक्षी सर्वेक्षण दिनांक 13 से 16 जून, 2024 तक इन्दौर की संस्था वाईल्ड लाईफ एंड नेचर कंर्जेवेंसी के सहयोग से सातवाँ पक्षी सर्वेक्षण आयोजित किया जा रहा है। जिसके प्रारंभ दिनांक 13.06.2024 को ईकोसेन्टर खटिया में श्री एस.के. सिंह, भा.व.से., क्षेत्र संचालक, कान्हा टायगर रिजर्व के द्वारा सभी प्रतिभागियों को संबोधित किया गया तथा उन्हें पक्षी सर्वेक्षण में ली जाने वाली सावधानियों से अवगत कराया गया। पक्षी सर्वेक्षण में 10 राज्यों के 85 प्रतिभागियों द्वारा भाग लिया गया है। जिसमें महाराष्ट्र, हरियाणा, गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश एवं उतराखंड इत्यादि राज्यों के प्रतिभागियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम में उप संचालक, श्री पुनीत गोयल (कोर), उप संचालक, सुश्री अमिता, के.बी. (बफर), पार्क अधीक्षक, सहायक संचालक एवं परिक्षेत्र अधिकारी उपस्थित रहें। प्रतिभागियों को कोर/बफर एवं फेन परिक्षेत्रों के 42 केम्पों का चयन कर पक्षी सर्वेक्षण हेतु भेजा गया। सर्वेक्षण का समापन दिनांक 16.06.2024 को किया जावेगा। जिसमें समस्त प्रतिभागियों द्वारा देखे गये पक्षियों की जानकारी का संकलन कर रिपोर्ट तैयार की जावेगी। समस्त पक्षी सर्वेक्षण की रिपोर्ट ई बर्ड ऐप के माध्यम से संकलित की जावेगी। सभी प्रतिभागियों द्वारा उत्साह पूर्वक भाग लिया जा रहा है।