Home मध्यप्रदेश अवैध खनिज परिवहन करते ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा

अवैध खनिज परिवहन करते ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा

5

भोपाल

 खनिज विभाग को सूचना मिली कि ग्राम खामखेड़ा पठार से अवैध रूप से खनन कर पत्थर बोल्डर भरकर ट्रैक्टर ट्राली जा रही है, जिसकी जांच करने पर पाया कि बगैर परिवहन अनुमति के उक्त ट्रैक्टर ट्राली से पत्थर बोल्डर परिवहन किया जा रहा था। उक्त ट्रैक्टर ट्राली को ईंटखेड़ी थाने के सुपुर्द किया गया है।

 ईंटखेड़ी थाना पुलिस नहीं ले रहीं खनिज विभाग द्वारा राजसात किए ट्रैक्टर ट्राली की सुपुर्दगी

खनिज विभाग द्वारा राजसात किए गए ट्रैक्टर ट्राली को ईंटखेड़ी थाना पुलिस के सुपुर्द करने के लिए पहुंचे खनिज से सुपुर्दगी लेने से ईंटखेड़ी थाना पुलिस ने इनकार कर दिया, जिसके लिए अनुविभागीय अधिकारी को सूचना देकर बमुश्किल ट्रैक्टर ट्राली को सुपुर्द किया गया। थानों को खनिज विभाग को सहयोग करना चाहिए। इस बारे में कलेक्टर आशीष सिंह जल्द संज्ञान लेंगे।
एस एस बघेल

सहायक खनिज अधिकारी भोपाल

 जगह नहीं वाहन रखने की
ईंटखेड़ी थाना भोपाल बैरसिया मुख्य मार्ग पर स्थित है। इसे पुलिस चौकी से थाने में तब्दील किया गया है। जब्त एक्सीडेंटल वाहन, पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में जब्त वाहन सड़क के किनारे रखे जाते हैं। जिससे एक साईड का रास्ता भरा रहता है, इस पर खनिज विभाग द्वारा जब्त वाहन भी यहां रखे जाएंगे तो जगह नहीं बचती।

इसलिए खनिज विभाग द्वारा की गई कार्रवाई के वाहन सुरक्षा एवं हादसों के भय से नहीं रख सकते।
 कैलाश भारद्वाज, थाना प्रभारी
ईंटखेड़ी थाना, भोपाल