नई दिल्ली
T20 World Cup Points Table: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के 19वें मुकाबले में भारतीय टीम (Team India) ने पाकिस्तान को 6 रन से हरा दिया। इस जीत ने जहां भारतीय टीम के अगले दौर में पहुंचने की उम्मीदों को मजबूत कर दिया है तो पाकिस्तान पहले राउंड से ही बाहर होने के कगार पर खड़ी है। भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) का मुकाबला भी लो स्कोरिंग रहा लेकिन अंत में टीम इंडिया ने जीत हासिल की। ग्रुप A से भारत के साथ अमेरिका (IND vs USA) के अगले दौर में पहुंचने की उम्मीद बढ़ गई है तो ग्रुप B में स्कॉटलैंड 2 जीत और एक ड्रॉ के सहारे पहले स्थान पर है और ऑस्ट्रेलिया के साथ दूसरे दौर में पहुंच सकता है।
Babar Azam की टीम पहले दौर से बाहर?
डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड बाहर होने के कगार पर है तो ग्रुप C से अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के अगले दौर में पहुंचने की उम्मीद ज्यादा है। दोनों टीमों ने अपने दो दो मैच जीत लिए हैं और एक एक जीत से अगले दौर का सफर तय कर सकती हैं हालांकि न्यूजीलैंड की उम्मीदें अभी खत्म नहीं हुई है और वो भी तीनों बचे हुए मैच बड़े अंतर से जीतकर अगले दौर में जा सकती है लेकिन अफगानिस्तान से शिकस्त खाने के बाद उनके हौसले पस्त जरूर हुए होंगे। ग्रुप D से 2014 की चैंपियन श्रीलंका बाहर हो चुकी है तो साउथ अफ्रीका के साथ बांग्लादेश के अगले दौर में पहुंचने की उम्मीद बढ़ गई है।
ग्रुप A से सुपर 8 की दावेदार टीमें
टीम जीत हार अंक
भारत 2 0 4
USA 2 0 4
कनाडा 1 1 2
पाकिस्तान 0 2 0
आयरलैंड 0 2 0
ग्रुप B से सुपर 8 की दावेदार टीमें
टीम मैच जीत हार अंक
स्कॉटलैंड 3 2 0 5
ऑस्ट्रेलिया 2 2 0 4
नामीबिया 2 1 1 2
इंग्लैंड 2 0 0 1
ओमान 3 0 3 0
ग्रुप C से सुपर 8 की दावेदार टीमें
टीम मैच जीत हार अंक
अफगानिस्तान 2 2 0 4
वेस्टइंडीज 2 2 0 4
युगांडा 3 1 2 2
पापुआ न्यू गिनी 2 0 2 0
न्यूजीलैंड 1 0 1 0
ग्रुप D से सुपर 8 की दावेदार टीमें
टीम मैच जीत हार अंक
साउथ अफ्रीका 2 2 0 4
बांग्लादेश 1 1 0 2
नीदरलैंड्स 2 1 1 2
नेपाल 1 0 1 0
श्रीलंका 2 0 2 0