Home मध्यप्रदेश अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया जाएगा इस दौरान भोपाल में...

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया जाएगा इस दौरान भोपाल में भी भव्य आयोजन किया जाएगा

8

भोपाल
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया जाएगा इस दौरान भोपाल में भी भव्य आयोजन किया जाएगा । जिसमें जनसहयोग से लगभग 10 हजार लोग योग करने जुटेंगे। इसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इस संबंध में कलेक्ट्रेट में बैठक आयाेजित की गई। जिसकी अध्यक्षता आयुक्त आयुष सोनाली वायंगणकर ने की। बैठक में कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह, जिला पंचायत सीईओ ऋतुराज सिंह, नगर निगम आयुक्त हरेंद्र नारायन सहित अन्य अधिकारी, स्कूल, कालेज के प्रतिनिधि और एनजीओ संचालक उपस्थित थे।

कलेक्ट कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि योग दिवस पर भव्य आयोजन किया जाएगा। इसमें पतंजलि योगपीठ, ब्रह्मकुमारी संस्था सहित अन्य योगाभ्यास कराने वाली संस्थाओं से चर्चा कर ली गई है। संभवत 10 से 12 हजार लोग एक साथ योग करेंगे। इसके संबंध में जिला पंचायत सीईओ द्वारा सभी तरह की तैयारियां की जा रही हैं। इस बार अंतरराष्ट्रीय योगदविस की थीम ‘योगा फार सेल्फ एंड सोसायटी’ है। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी की सहभागिता आवश्यक है, इसलिए सभी अपने-अपने स्तर पर आवश्यक तैयारियां करने के लिए भी कहा गया है।