Home देश अनोखे तरीके से राहत- गर्मी से आम आदमी परेशान वहीं ईंटों से...

अनोखे तरीके से राहत- गर्मी से आम आदमी परेशान वहीं ईंटों से बने कूलर ने किया तहलका

7

नई दिल्ली
गर्मी के इस मौसम में जहां आम आदमी गर्मी से परेशान है, वहीं एक शख्स ने अनोखे तरीके से राहत पाने का उपाय ढूंढ निकाला है। इस शख्स ने अपने अनोखे जुगाड़ से ऐसा कूलर बनाया है, जो एसी को भी मात दे रहा है। इंस्टाग्राम अकाउंट @sharpfactmind पर पोस्ट किए गए वीडियो में इस देसी कूलर को दिखाया गया है, जिसे 1000 ईंटों से बनाया गया है। इसके लिए इसमें सिर्फ 5 बोरी सीमेंट और रेत का इस्तेमाल हुआ है। वीडियो में शख्स ने बताया कि इतने खर्चे में नया कूलर आ सकता है, पर उसका दावा है कि जितना ठंडा ये कूलर करेगा, उतना तो शायद नया कूलर भी न करे।

कैसे काम करता है यह देसी कूलर?
इस कूलर को बनाने में 1000 ईंटों का इस्तेमाल किया गया है, और इसके ऊपर पाइप का जाल बिछाया गया है। कूलर की बॉडी को सीमेंट से बनाया गया है, जिससे अंदर का पानी गर्म नहीं होता। इसके पानी के टैंक में 300 लीटर पानी आता है, जिसे एक बार भरने पर 3 दिनों तक पानी भरने की जरूरत नहीं पड़ती। इस कूलर में एक पंखा और एक छोटा पंप लगा हुआ है, जो पाइप से पानी पूरे कूलर में फैला रहा है। जब ईंटें भीग जाती हैं, तो दिन भर ठंडी हवा निकलती रहती है।

 क्या हैं इसके फायदे?
– बिजली की बचत: यह कूलर बिना बिजली के भी ठंडी हवा पहुंचाने में सक्षम है।
– कम मेंटेनेंस: इसमें न घास है और न ही हनीकॉम्ब की जरूरत, जिससे मेंटेनेंस कम हो जाता है।
– लंबा चलने वाला पानी: 300 लीटर का टैंक 3 दिनों तक चलता है, जिससे बार-बार पानी भरने की जरूरत नहीं पड़ती।