दरभंगा.
बिहार के दरभंगा जिले के सदर प्रखंड कार्यालय परिसर के एक जर्जर मकान में महीनों से आधार कार्ड बनाने की आड़ में फर्जी जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने वाले रैकेट का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों गिरफ्तार किया है। इस धंधे का संचालन एक फर्जी कंपनी द्वारा फर्जी जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र तैयार करके आधार कार्ड बनाया जा रहा था।
पकड़े गए दोनों आरोपी सदर प्रखंड कार्यालय परिसर में आधार कार्ड बनाने का काम किया करते थे। गिरफ्तार आरोपियो की पहचान बहेड़ी थाना क्षेत्र के उफराहा गांव निवासी ललित प्रसाद देव के बेटे गौतम कुमार और उसके साथी हेमलाल देव के बेटे सुमन कुमार के तौर पर हुई है। सदर थाना पुलिस दोनों से पूछताछ कर पूरे रैकेट की जानकारी जुटाने में लगी है। जानकारी के मुताबिक, सदर थाना पुलिस के दिवा गश्ती दल को गुप्त सूचना मिली थी कि प्रखंड कार्यालय स्थित परिसर में एक एनजीओ कंपनी द्वारा गलत जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनाए जा रहे हैं। सूचना पर गश्ती दल की पुलिस बताए गए स्थल पर पहुंची। उन्होंने वहां बैठे दोनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से बरामद थैले से नगर निगम कार्यालय की मोहर, ढेरों फर्जी जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, एक प्रिंटर, की-बोर्ड, स्मार्ट मोबाइल फोन और एक आइफोन सहित एक मोटरसाइकिल बरामद की गई। वहीं, सामन बरामदगी के साक्ष्य के रूप में प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी पवन कुमार सिंह और नाजीर आशुतोष कुमार ने अपना हस्ताक्षर किए।