Home राज्यों से झुंझुनू के अस्पताल में नर्सिंग कर्मी और एएनएम देख रहे मरीज, स्वास्थ्य...

झुंझुनू के अस्पताल में नर्सिंग कर्मी और एएनएम देख रहे मरीज, स्वास्थ्य विभाग ने संचालक पर दर्ज करवाया केस

6

झुंझुनू.

ऑपरेशन ब्लैक थंडर अभियान के तहत शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग और औषधि नियंत्रण की टीम ने झुंझुनू शहर में जम-जम अस्पताल पर कार्रवाई की। झुंझुनू शहर के दीनदयाल नगर में जमजम नाम से एक अस्पताल अवैध रूप से संचालित किया जा रहा था। सूचना के बाद स्वास्थ्य विभाग और औषधि नियंत्रण की टीम निरीक्षण करने गई।

जांच की गई तो सामने आया कि अस्पताल बिना एलोपैथिक डॉक्टर के चलाया जा रहा है। मौके पर एक बीएससी नर्सिंग कर्मी और एएनएम मिला, जो अस्पताल को चला रहे थे। टीम ने उपकरण और कागजात जब्त किए। औषधि नियंत्रण की ओर से मेडिकल की दवाइयां को सीज किया है। अस्पताल संचालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कार्रवाई के दौरान कोतवाली पुलिस टीम भी मौके पर रही। बीएससी नर्सिंग कर्मी एएनएम और संचालक को साथ ले गई।