Home मध्यप्रदेश प्रदेश में किन सीटों पर कम हुआ बीजेपी की हार-जीत का अंतर?

प्रदेश में किन सीटों पर कम हुआ बीजेपी की हार-जीत का अंतर?

8

भोपाल.
 इस लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने प्रंचड जीत हासिल की. पार्टी ने 29 की 29 सीटें जीतकर इतिहास रच दिया. इस बीच के बीच एक चौंकाने वाली खबर भी है. बीजेपी की इस बड़ी जीत के बावजूद कई सीटों पर जीत का मार्जिन कम हुआ है. जीत का ये मार्जिन मुरैना, भिंड, ग्वालियर, सतना, रीवा, बालाघाट, राजगढ़, शहडोल, सीधी में जीत का आंकड़ा पिछली बार की तुलना में कम हो गया है. इसे लेकर कांग्रेस ने कहा कि ‘चार सौ पार’ और ‘एमपी में दस फीसदी वोट शेयर’ बढ़ाने के बीजेपी के दावे की हवा निकल गई है. आधा दर्जन से अधिक सीट पर कांग्रेस ने उसे कड़ी टक्कर दी है. कांग्रेस ने हार-जीत का अंतर भी कम किया.

कांग्रेस के प्रवक्ता अविनाश बुंदेला ने कहा कि ये दुर्भाग्य है कि हम जीत नहीं पाए, हमने इस चुनाव में जबरदस्त मेहनत की. हमारे प्रत्याशियों ने बीजेपी के नेताओं को बराबर टक्कर दी. हम जनता के बीच गए और अपनी बात उन्हें समझाई. जनता ने हमारी बात को न केवल सुना, बल्कि उसके अनुरूप काम भी किया. इसी का परिणाम है कि कई सीटों पर बीजेपी-कांग्रेस के जीत का मार्जिन कम हो गया. लोकसभा चुनाव में जीत-हार लगी रहती है. अगल बार हम और मेहनत करके जनता के बीच जाएंगे और अपना विजन समझाने की कोशिश करेंगे.

बीजेपी ने किया पलटवार
इधर, बीजेपी के प्रवक्ता शिवम शुक्ला ने कहा कि मध्य प्रदेश कांग्रेस अगर अपनी हार का जश्वन मना रही ही है तो ये अच्छी बात है. कांग्रेस को कम अंतर तो नजर आ रहा है, पर यह दिखाई नहीं दे रहा है कि देश की सबसे बड़ी जीत इंदौर से हुई है. यहां से कांग्रेस प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल करके वापस ले लिया था. हमारी पार्टी के शिवराज सिंह चौहान सहित एक दर्जन सांसद लाखों वोटों से जीते हैं. आने वाले समय में कांग्रेस की हालत और खराब होने वाली है.

इन सीटों पर अंतर हुआ कम

  •     मुरैना लोकसभा सीट पर बीजेपी 2019 में 1,13,341 वोट से जीती थी. इस बार यह अंतर महज 52,530 है
  •     भिंड लोकसभा सीट पर बीजेपी 2019 में 1,99,885 वोट से जीती थी. इस बार यह अंतर महज 64,840 है
  •     ग्वालियर लोकसभा सीट पर बीजेपी ने साल 2019 में 1,46,842 वोट से जीती थी. इस बार यह अंतर 70,210 है
  •     राजगढ़ लोकसभा सीट पर बीजेपी साल 2019 में 4,31,019 वोट से जीती थी. इस बार यह अंतर 1,45,537 है
  •     बालाघाट लोकसभा सीट पर बीजेपी साल 2019 में 2,42,066 वोट से जीती थी. इस बार यह अंतर 1,74,512 है
  •     रीवा लोकसभा सीट पर बीजेपी साल 2019 में 3,12,802 वोट से जीती थी. इस बार यह अंतर 1,93,374 है
  •     सतना लोकसभा सीट पर बीजेपी ने साल 2019 में 2,31,473 वोट से जीती थी. इस बार यह अंदर 84,949 है
  •     शहडोल लोकसभा सीट पर बीजेपी साल 2019 में 4,03,333 वोट से जीती. इस बार यह अंतर 3,97,340 है
  •     सीधी लोकसभा सीट पर बीजेपी साल 2019 में 2,86,524 वोट से जीती. इस बार यह अंतर 2,06,416 है