Home खेल पाकिस्तान पर ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद अमेरिकी कप्तान ने कहा-...

पाकिस्तान पर ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद अमेरिकी कप्तान ने कहा- टीम ने दबाव महसूस नहीं किया

6

डलास
पाकिस्तान पर ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद अमेरिकी कप्तान मोनांक पटेल ने कहा कि उनकी टीम ने सुपर ओवर तक चले टी20 विश्व कप के मुकाबले में दबाव महसूस नहीं किया और दर्शकों का समर्थन बाबर आजम की टीम पर भारी पड़ गया।

पटेल के अर्धशतक के दम पर अमेरिका ने 2009 की चैम्पियन पाकिस्तान को सुपर ओवर में हराया। पटेल ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘हमें निर्धारित समय में ही जीत लेना चाहिये था और यह मैच सुपर ओवर में नहीं जाना चाहिये था। हमने जिस संयम के साथ खेला और सुपर ओवर में 18 रन बनाने से हमारा पलड़ा भारी हो गया।’’

उस समय टीम में क्या बात हो रही थी, यह पूछने पर उन्होंने कहा, ‘‘हम यही बात कर रहे थे कि हम पर कोई दबाव नहीं है। सारा दबाव पाकिस्तान पर है। हमें पता था कि दर्शक पाकिस्तान के साथ ज्यादा है। यही उन पर भारी पड़ जायेगा और हम अच्छा खेले तो उन पर दबाव अधिक होगा।’’ गुजरात के आणंद में जन्मे पटेल ने कहा कि उनकी टीम ने पावरप्ले में जबर्दस्त गेंदबाजी की।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने पावरप्ले के छह ओवरों में उन्हें रन नहीं बनाने दिये और दबाव में रखा। इससे हमें मदद मिली। हमारा लक्ष्य टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का ही था। हमें पता था कि पहले आधे घंटे में तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी।इस मैदान पर 160 रन का लक्ष्य हासिल किया जा सकता था।’’