Home मध्यप्रदेश अब सप्ताह में दो की बजाय तीन दिन चलेगी भोपाल सिंगरोली भोपाल...

अब सप्ताह में दो की बजाय तीन दिन चलेगी भोपाल सिंगरोली भोपाल एक्सप्रेस, इस दिन से होगी शुरुआत

8

 भोपाल

भोपाल-सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस की सेवाओं में विस्तार किया गया है। इसके तहत रेल प्रशासन ने भोपाल मंडल से चलने वाली भोपाल-सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस को अब सप्ताह में दो दिन की बजाय तीन दिन चलाने का निर्णय लिया गया है। गाड़ी संख्या 22165 भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस 11 जून से अपने प्रारंभिक स्टेशन से बुधवार, शनिवार के अलावा अब मंगलवार को भी चलेगी।

वहीं गाड़ी संख्या 22166 सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस 14 जनू से अपने प्रारंभिक स्टेशन से मंगलवार, गुरुवार के अलावा अब शुक्रवार को भी चलेगी। यह निर्णय यात्रियों की बढ़ती मांग और उनकी यात्रा को और अधिक सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से लिया गया है। इस विस्तार से यात्रियों को अधिक सुविधा और यात्रा के लिए अधिक विकल्प प्राप्त होंगे।

गौरतलब है कि भोपाल से चलने वाली यह ट्रेन विदिशा, बीना, सागर, दमोह और कटनी होकर सिंगरोली तक जाती है। इसी रूट से यह ट्रेन वापस भी आती है। इस ट्रेन के एक दिन अतरिक्त चलने से यात्रियों को सुविधा मिलेगी।