Home शिक्षा NEET UG की बढ़ गई नीट यूजी की कटऑफ, यहां देखें कैटेगरी...

NEET UG की बढ़ गई नीट यूजी की कटऑफ, यहां देखें कैटेगरी वाइज पूरी लिस्ट

10

नईदिल्ली

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट यूजी 2024 रिजल्ट घोषित कर दिया है. इस साल 56.4 प्रतिशत उम्मीदवारों ने नीट यूजी की परीक्षा पास की है, जिसमें से 67 स्टूडेंट्स ऐसे हैं जिनके 720 में से 720 अंक आए हैं. इस साल नीट ने नतीजे भी उम्मीद से पहले जारी कर दिए हैं, अनुमान था कि हर साल की तरह इस साल भी 14 जून के आस-पास रिजल्ट जारी होगा. 

अंडर ग्रेजुएशन कोर्स में मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए स्टूडेंट्स के नीट स्कोर और कॉलेज कटऑफ के आधार पर एडमिशन होगा. हर संस्थान अपना अलग कटऑफ निकालता है, इसके अलावा निर्धारित कटऑफ के मानदंडों को फॉलो करना भी जरूरी है. इस साल की कटऑफ बढ़ गई है, क्योंकि टॉपर्स की लिस्ट लम्बी है और 720 में 720 अंक लाने वाले उम्मीदवार भी कई हैं. 

इस साल बढ़ी नीट यूजी के लिए कटऑफ

इस साल नीट की कटऑफ में इजाफा हुआ है. जनरल और जनरल-पीएच श्रेणी के आवेदकों के लिए इस साल की कट-ऑफ 720-164 है. वहीं, पिछले साल इस कैटगरी के कैंडिडेट के लिए ये कटऑफ 720-137 थी. इस साल ओबीसी कैटगरी के कैंडिडेट्स के लिए कटऑफ 163-129 रखी गई है. एससी कैटगरी की कटऑफ 163-129 और एसटी कैटगरी की कटऑफ भी 163-129 है. जनरल-ईडबल्यू-पीएच कैटगरी की कटऑफ 163-146 है.

SC- अनुसूचित जाति

ST- अनुसूचित जनजाति

OBC- अन्य पिछड़ा वर्ग

कैटगरी नीट मार्क्स रेंज पास कैंडिडेट्स
जनरल/ EWS 720-164 11,65,904
ओबीसी 163-129 1,00,769
एससी 163-129 34,326
एसटी 163-129 14,478
जनरल/EWS और PH 163-146 455
ओबीसी पीएच 145-129 270
एससी पीएच 145-129 55
एसटीपीएच 145-129 11

एनटीए द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, इस साल 9,96,393 पुरुष उम्मीदवारों, 13,31,321 महिला उम्मीदवारों और 17 ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी. नीट यूजी 2024 में कुल उपस्थिति 96.94 प्रतिशत दर्ज की गई, पुरुष उम्मीदवारों ने 96.92 प्रतिशत, महिला उम्मीदवारों ने 96.96 प्रतिशत और ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों ने 94.44 प्रतिशत भाग लिया.

नीट परीक्षा में पास होने वाले कैंडिडेट्स देश के नामी संस्थानों में एडमिशन लेने की इच्छा रखते हैं, लेकिन टॉप कॉलेज अपनी कटऑफ अधिकतर 99 या 98 के पास ही रखते हैं. कॉलेज की कटऑफ और कैंडिडेट के मार्क्स के आधार पर मेडिकल कॉलेज में प्रवेश मिलता है. NIRF रैंकिंग के अनुसार, देश में बेस्ट मेडिकल कॉलेज की लिस्ट में दिल्ली एम्स नंबर वन पर है. पिछले साल की बात करें तो 2023 में एम्स की कटऑफ 98 परसेंटाइल या उससे ज्यादा रखी गई थी, जो कि हमेशा कॉलेजों के मुकाबले सबसे हाई रहती है.