भीलवाड़ा.
भीलवाड़ा संसदीय क्षेत्र में भाजपा ने जीत की हैट्रिक दर्ज की है। यहां दस साल बाद कांग्रेस की वापसी की उम्मीद धरी रह गई। पिछला चुनाव भाजपा 6 लाख 12 हजार मतों के अंतर से जीती थी लेकिन इस बार यह अंतर आधा ही रह गया। लगातार तीसरी बार इस जीत से भाजपा एवं अग्रवाल के समर्थकों में भीलवाड़ा से लेकर शाहपुरा जिले में खुशी की लहर दौड़ गई है। जीत के बाद भीलवाड़ा में अग्रवाल के आवास पर उत्सव का माहौल हो गया।
काउंटिंग में शुरुआत से ही अग्रवाल ने बढ़त बनाए रखी थी और दोपहर तीन बजे तक उन्होंने साढ़े तीन लाख से ज्यादा की लीड हासिल कर ली। इस खुशी में उनके निवास स्थान सहित जिला भाजपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं और परिजनों ने पटाखे फोड़े और ढोल-नगाड़े बजाकर जश्न मनाया। वहीं कांग्रेस के जिला मुख्यालय पर सन्नाटा पसरा रहा। अपनी जीत पर भाजपा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल ने कहा कि मैं जनप्रतिनिधि के रूप में लोकसभा में पहुंच रहा हूं, इसलिए क्षेत्र की जनता को आश्वस्त करना चाहता हूं कि मैं उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए कठोर परिश्रम करूंगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार मिलकर राजस्थान में भीलवाड़ा के विकास को शानदार बनाएगी। उन्होंने अपनी जीत के लिए स्थानीय जनता और कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया।