Home मध्यप्रदेश हॉस्टल व्यवस्था दुरुस्त कराने ओबीसी महासभा जिला अध्यक्ष ने मुख्य मंत्री के...

हॉस्टल व्यवस्था दुरुस्त कराने ओबीसी महासभा जिला अध्यक्ष ने मुख्य मंत्री के नाम कलेक्टर को सोपा ज्ञापन

8

डिंडोरी
जिला मुख्यालय समेत जिले में संचालित ओबीसी हॉस्टल में सुख सुविधाओं और रखरखाव पर अधिकारियों का कोई ध्यान नहीं है किसी प्रकार की कोई भी व्यवस्था हॉस्टल में उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है जिससे छात्राएं हॉस्टल में रहना नहीं चाह रहे हैं इसी संदर्भ में ओबीसी महासभा के द्वारा कलेक्टर साहब को ज्ञापन सोपा गया है जिले के संपूर्ण छात्रावासों को विधिवत संपूर्ण व्यवस्थाओं के साथ संचालित करायाजाए ताकि हॉस्टल में रहकर  छात्राए अपना भविष्य सवार सके और शिक्षा दीक्षा प्राप्त कर सके जिससे उनका भविष्य उज्ज्वल हो।जबकि शासन प्रशासन द्वारा छात्राबासो के लिए प्रति वर्ष लाखो रुपए बहन करती है।जिससे हॉस्टल में रहने वाले छात्राओ को किसी प्रकार की समस्याओं से दो चार न होना पड़े फिर भी उक्त स्थानों की समस्याएं विकट है।जब लाखो रुपए उनके रख रखाव के लिए प्रति वर्ष अबंटन आता है तो यह राशि को आसमान निगल जाता है या धरती खा जाती है।

यह एक सोचने का विषय है की आने वाली राशि आखिर कहा और कैसे लुप्त हो जा रही है।इन सभी समस्याओं से अवगत कराने ओबीसी महासभा जिला अध्यक्ष द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन के माध्यम से अपना विषय रख इन पांच  बिंदुओ पर की मांग 1 आई टी और के पास बना हॉस्टल मेस के साथ सारी व्यवस्थाओं के साथ संचालित की जाए 2 वार्ड नंबर 2में बना हॉस्टल जिसमे संस्कृत विद्यायालय संचालित है उस स्थान पर ओबीसी हॉस्टल संचालित की जाए 3 कन्या परिसर में छात्राओं के लिए सीट रखा जाए 4 एकलव्य विद्यायालय में सीट रखा जाए 5 जिले में नवीन छात्राओं के लिए हॉस्टल बनाया जाए।

इन सभी मांगों के लेकर और अपनी ओबीसी की समस्याओं से अवगत कराने जिला अध्यक्ष के साथ सदस्य ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सोपा जिसमे उपस्थित नागरिक ओबीसी महासभा जिला अध्यक्ष अनिल पनेरिया, जिला संरक्षक भागवत यादव, यशवंत बघेल सुधीर चौरसिया अंकित प्रजापति टीकाराम मोहरी, भोले मोहरी, एसके तांडव, संतोषी साहू,अतुल जैन, एस प्रदेश अध्यक्ष इंद्रपाल मरकाम उपस्थित रहे