Home राज्यों से तेज गर्मी के कारण सरकार का फैसला, दिल्ली में 30 जून तक...

तेज गर्मी के कारण सरकार का फैसला, दिल्ली में 30 जून तक आंगनवाड़ी केंद्र रहेंगे बंद

2

नई दिल्ली
 दिल्ली सरकार ने भीषण गर्मी के चलते सभी आंगनवाड़ी केंद्रों को 30 जून तक बंद रखने का आदेश दिया है। दिल्ली के मंत्री कैलाश गहलोत ने ट्वीट किया कि दिल्ली में चल रही लू के चलते सरकार ने राजधानी के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों को 1 जून 2024 से लेकर 30 जून 2024 तक बंद रखने का फैसला लिया है। उन्होंने बताया कि इस दौरान लाभार्थियों को राशन उनके घर तक पहुंचाया जाएगा।

कैलाश गहलोत ने ट्वीट किया- दिल्ली में चल रही भीषण गर्मी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि दिल्ली के सभी आंगनवाड़ी केंद्र 1 जून 2024 से 30 जून 2024 तक बंद रहेंगे। बच्चों और गर्भवती और स्तनपान कराने वाली माताओं की सुरक्षा और भलाई के लिए पूरक पोषण खाद्य सामग्री सीधे लाभार्थियों के दरवाजे पर टेक होम राशन (टीएचआर) के माध्यम से पहुंचाई जाएगी। इसमें 3-6 वर्ष की आयु के बच्चे भी शामिल हैं, जिन्हें केंद्र पर आमतौर पर गर्म पका हुआ भोजन मिलता है। मैंने सचिव, डब्ल्यूसीडी को आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने और दैनिक आधार पर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।