Home देश सनातन संस्कृति के गौरव के प्रतीक हैं श्री सोमनाथ: अमित शाह

सनातन संस्कृति के गौरव के प्रतीक हैं श्री सोमनाथ: अमित शाह

5

अहमदाबाद
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि भगवान सोमनाथ सनातन संस्कृति में गौरव के प्रतीक हैं। शाह ने कहा कि उन्होंने शुक्रवार को गुजरात में भगवान शिव के ज्योतिर्लिंग मंदिर में पूजा-अर्चना करते हुए सभी की समृद्धि की कामना की। मंदिर का प्रबंधन करने वाले श्री सोमनाथ ट्रस्ट के न्यासियों में से एक शाह ने शुक्रवार शाम को ‘ध्वज पूजा’ की। अनुष्ठान के बाद ध्वज मंदिर के शीर्ष पर फहराया गया।

शाह ने शनिवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘जय श्री सोमनाथ। प्रथम ज्योतिर्लिंग श्री सोमनाथ महादेव अविरल, अमिट और अडिग सनातन संस्कृति के गौरव प्रतीक हैं। ये हमें अनेक संघर्षों के बाद भी दृढ़ रहने की प्रेरणा देते हैं। बाबा सोमनाथ के दर्शन व पूजन-अर्चन कर सभी के कल्याण व भारत की निरंतर समृद्धि की कामना की।’’

शाह ने सोमनाथ जाने से पहले शुक्रवार शाम को राजकोट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अपने संक्षिप्त ठहराव के दौरान, पिछले शनिवार को टीआरपी गेम जोन में लगी भीषण आग के बाद की गई कार्रवाई का जायजा लिया, जिसमें 27 लोगों की जान चली गई थी।

भाजपा की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि गांधीनगर के सांसद शाह ने जिलाधिकारी को गांधीनगर क्षेत्र में हैजा के प्रसार को रोकने के लिए आवश्यक निवारक उपाय करने का निर्देश दिया। इसमें कहा गया है, ‘शाह ने महामारी को नियंत्रित करने और प्रभावित लोगों को उचित उपचार सुनिश्चित करने के लिए गांधीनगर के हैजा प्रभावित क्षेत्रों में एहतियाती उपाय करने के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए।’