Home राज्यों से बिहार में 7वें चरण में 3 बजे तक 42.95% मतदान

बिहार में 7वें चरण में 3 बजे तक 42.95% मतदान

4

बिहार

बिहार में लोकसभा चुनाव के अंतिम एवं सातवें चरण की 8 सीटों पर सख्त सुरक्षा इंतजाम के बीच जारी मतदान अब खत्म होने को है।  इस बीच बीजेपी ने लालू यादव के खिलाफ चुनाव आयोग से आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत की है।  दोपहर 3 बजे तक कुल वोटिंग 42.95% हुई है।वहीं अलग-अलग सीटों की बात करें तो दोपहर 3  बजे तक नालन्दा – 38.49 प्रतिशत, पटना साहिब – 36.83 प्रतिशत, पाटलिपुत्र- 49.89 प्रतिशत, आरा – 40.98  प्रतिशत, बक्सर- 45.90  प्रतिशत, सासाराम (सु.)-  44.80 प्रतिशत, काराकाट- 45.06  प्रतिशत, जहानाबाद – 43.46 प्रतिशत वोटिंग की रिपोर्ट है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटनासाहिब लोकसभा सीट के मंजू देवी उच्च विद्यालय बख्तियारपुर के बूथ पर वोट डाला। पाटलिपुत्र के वेटरनरी कॉलेज के बूथ संख्या 171 पर आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव, राबड़ी देवी और रोहिणी आचार्य ने वोट डाला है। इस दौरान राबड़ी ने कहा कि इंडिया गठबंधन 400 पार पहुंच रहा है। वहीं रोहिणी आचार्य ने पहली बार पाटलिपुत्र में वोट डाला और कहा कि उनका वोट मणिपुर के महिलाओं के लिए है। मतदाताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। वहीं लालू यादव के दोनों बेटे तेज प्रताप और तेजस्वी यादव ने वेटरनरी कॉलेज स्थित बूथ पर वोट डाला। तेजस्वी कमर दर्द के चलते व्हीलचेयर पर वोट डालने पहुंचे थे। बीते कई दिनों से वो कमर दर्द से पीड़ित हैं। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होने इंडिया गठबंधन की जीत का दावा किया। और कहा कि बिहार चौंकाने वाले नतीजे देगा। और इंडिया अलायंस 300 के पार जाएगी।  हम के संस्थापक और गया लोकसभा सीट से एनडीए के प्रत्याशी जीतन राम मांझी और बेटे डॉ संतोष कुमार सुमन ने परिवार संग जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र में अपने गांव महकार में मतदान किया है।बिहारशरीफ में 95 साल की बुजुर्ग महिला ने वोट डाला नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम (सु.), काराकाट एवं जहानाबाद सीटों पर मतदान हो रहा है।

मतदान वाले संसदीय क्षेत्रों में 80 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गयी है। इनमें 60 हजार अर्धसैनिक बल और 22 हजार से अधिक गृहरक्षक शामिल हैं। सभी 16,634 बूथों पर सशस्त्रत्त् सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। वोटिंग खत्म होने के साथ ही केंद्रीय मंत्री आरके सिंह, सांसद रविशंकर प्रसाद, रामकृपाल यादव, कौशलेंद्र कुमार, मीसा भारती, पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा, निर्दलीय भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह सहित 134 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में बंद हो जाएगा। , नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में बम निरोधक दस्ता एवं सेटेलाइट फोन के इस्तेमाल किया जा रहा है। अंतिम चरण में हर बूथ पर औसतन 974 वोटर वोट देंगे। कुल 1 करोड़ 62 लाख 04 हजार 594 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें 85,01,620 पुरुष, 77,02,559 महिला हैं। सातवें चरण की वोटिंग के हर अपडेट के लिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ जुड़े रहिए