Home छत्तीसगढ़ सेवानिवृत्त हो रहे 22 शासकीय सेवकों को कलेक्टर ने दिया पेंशन प्राधिकार...

सेवानिवृत्त हो रहे 22 शासकीय सेवकों को कलेक्टर ने दिया पेंशन प्राधिकार पत्र

4

जगदलपुर

कलेक्टर विजय दयाराम ने शासन के निदेर्शानुसार प्रत्येक माह सेवानिवृत्त हो रहे सेवकों को माह के अंतिम दिन पीपीओ जारी करने के प्रयास को संभाग और राज्य स्तर पर सराहना मिल रही है। सेवानिवृत्ति के अंतिम दिन लंबे समय तक शासकीय सेवा के परिश्रम का सभी स्वत्वो का भुगतान किया जाना है।

लगातार ग्यारह माह में प्रशासन ने 600 से अधिक पेंशन प्रकरणों में सेवानिवृत्ति के दिन ही पीपीओ जारी करने का कार्य किया गया। कलेक्टर ने आज शुक्रवार को जिला कार्यालय के आस्था सभाकक्ष में माह मई में सेवानिवृत्त हुए 43 शासकीय सेवकों में से 22 सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों को पुष्पमाला एवं शाल.श्रीफल भेंटकर सम्मानित किए। वहीं इन सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों को पीपीओ पत्र प्रदान किए। इस अवसर पर वरिष्ठ कोषालय अधिकार संजय सोनवानी ने बताया कि इस माह 43 शासकीय सेवकों में से 22 को पेंशन प्राधिकार पत्र जारी की गई है। शेष  का आवश्यक कागजी कार्यवाही के बाद जल्द पीपीओ जारी किया जाएगा। इस अवसर पर कार्यालय संयुक्त संचालक कोष-लेखा एवं पेंशन से संयुक्त संचालक कमलेश रायस्त सहित जिला कोषालय के अन्य अधिकारी.कर्मचारी और सेवानिवृत्त हो रहे शासकीय सेवक मौजूद थे। इस अवसर पर सेवानिवृत्ति हो रहे शासकीय सेवकों ने अपने अनुभव को साझा किया।

कलेक्टर विजय दयाराम ने कहा कि लम्बी अवधि तक शासकीय सेवा देने के उपरांत सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी-कर्मचारी अपने शासकीय सेवा के अनुभव और सीख का सदुपयोग समाज के लिए करें। सभी शासकीय सेवकों ने नौकरी के दौरान खुद के लिए परिवार और समाज के लिए समय नहीं निकाल पाए होंगे वे सेवानिवृत्त होकर स्वयं एवं परिवार और समाज के लिये समय दें। उन्होने कहा कि पदीय दायित्व का निर्वहन करते हुए सेवानिवृत हो रहे शासकीय सेवकों को सम्मान देने का अवसर मिला यह गर्व का पल है बुजुर्ग साथी हमें आशीर्वाद दें। शासन-प्रशासन ने जिले के सभी विभागों से सेवानिवृत्त होने वाले सेवकों का ज्यादा से ज्यादा पेंशन से संबंधित प्रकरणों का समय पर निराकरण का प्रयास कोषालय और कोष लेखा पेंशन कार्यालय ने किया। इस मौके पर उन्होंने सेवानिवृत्त हो रहे शासकीय सेवकों की स्वस्थ और खुशहाल जीवन की कामना की।