Home मध्यप्रदेश राजधानी में तीन महीने बाद हुई कोरोना से कोई मौत, देशभर में...

राजधानी में तीन महीने बाद हुई कोरोना से कोई मौत, देशभर में कोरोना संक्रमण में तेजी

13

भोपाल.

एक बार फिर से देशभर में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। वहीं, इस मामले में मध्यप्रदेश भी पीछे नहीं है। राज्य में कोरोना संक्रमित एक वृद्ध महिला की मौत हो गई। डॉक्टरों के मुताबिक उनकी उम्र 80 साल थी और राजधानी भोपाल के कस्तूरबा अस्पताल में उनका उपचार चल रहा था। बता दें कि 3 महीने से भी अधिक समय के बाद भोपाल में कोरोना वायरस से मौत का मामला सामने आया है। सात जनवरी 2023 को इंदौर में एक संक्रमित की मौत हुई थी। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 80 वर्ष की महिला को 4 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था उनका उपचार चल रहा था। महिला को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी।

डॉक्टरों ने बताया कि महिला के शरीर के महत्वपूर्ण अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल कोरोना संक्रमण के मामले में हॉटस्पॉट बनी हुई है। यहां, सर्वाधिक संक्रमित मिल रहे हैं। इसके बाद भी स्थिति यह है कि लोग सावधानी नहीं रख रहे हैं। वे न तो मास्क लगा रहे हैं और न ही भीड़ में जाने से बच रहे हैं। मंगलवार को शाम जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 37 नए मामले सामने आए हैं।

भोपाल में फिर मिले सबसे ज्यादा केस
रिपोर्ट के अनुसार, भोपाल में 14, इंदौर में सात, ग्वालियर में तीन, जबलपुर में दो, हरदा में दो, राजगढ़ में चार, होशंगाबाद में एक, आगर मालवा में एक, सागर में 2 नए संक्रमित मिले हैं। जबकि 16 संक्रमित ठीक भी हुए हैं। प्रदेश में पॉजिटिव प्रकरणों के मिलने का प्रतिशत 5.3 पहुंच गया है। इस सीजन का यह सर्वाधिक प्रतिशत है। आपको बता दें कि कुल 694 से सैंपल लिए गए थे, इनमें से 37 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

इंदौर में भी बढ़ रहे केस
इंदौर में पिछले कुछ दिनों से प्रतिदिन मिलने वाले कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है। बीते 24 घंटे में 17 नई संक्रमित मिलने से हड़कंप मच गया है। सोमवार को 97 लोगों के कोरोना सैंपल लिए गए थे। उनमें से 88 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव रही। वहीं, 7 लोग पॉजिटिव पाए गए थे। जबकि मंगलवार को एक दिन में 10 लोगों में कोरोना संक्रमित मिले हैं। 162 लोगों के कोरोना सैंपल लिए गए थे, उनमें से 152 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव रही है। शहर में कोरोना संक्रमितों के एक्टिव मरीजों की कुल संख्या फिलहाल 44 है। मंगलवार को 9 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी भी दी गई है। कोरोना संक्रमितों की संख्या में भले ही इजाफा हो रहा है, लेकिन किसी में भी गंभीर संक्रमण नहीं है।