Home राज्यों से सीतामढ़ी-बिहार में चाचा कहकर घर के बाहर बुलाया, बेटे को अगवा कर...

सीतामढ़ी-बिहार में चाचा कहकर घर के बाहर बुलाया, बेटे को अगवा कर बदमाश गोलीबारी मारकर फरार

4

सीतामढ़ी.

बिहार के सीतामढ़ी जिले से एक किशोर को अगवा कर लिए जाने का मामला सामने आया है। यह घटना बैरगनिया थाना क्षेत्र के चकवा पंचायत अंतर्गत सतपुरवा गांव की है। जहां बदमाश एक किशोर को उसके पिता के सामने से अगवा कर गोलीबारी करते हुए भाग निकले। इस घटना को लेकर युवक के पिता ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है।

जानकारी के मुताबिक, सतपुरवा वार्ड नंबर-एक निवासी मो. अनवारुल हक उर्फ अंसारुल हक ने थाने में आवेदन देकर कहा है कि बीती रात 1.45 बजे कुछ लोगों ने उसके घर के दरवाजे पर उसे चाचा कहकर बाहर बुलाया। जैसे ही दरवाजा खोला तो पांच से छह लोगों को सामने खड़ा पाया। उसमें से कुछ बदमाशों ने उसके बेटे मो. जैद को अपने कब्जे में ले लिया। उसके बाद बदमाश फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए। प्राथमिकी के मुताबिक, बदमाशों ने मो. अनवारुल हक के बेटे मो. जैद (15) को घर से बाहर निकालकर घसीटते और गोलीबारी करते हुए रिंग बांध की ओर भाग निकले। उन्होंने यह भी बताया कि ग्रामीण अख्तर मियां, असलम मियां और अनवर मियां से जमीनी विवाद चल रहा है। इसे लेकर ग्राम कचहरी सहित अंचल कार्यालय को आवेदन दिया है। इसके बावजूद इन लोगों ने मेरी जमीन पर घर बना लिया। पूछने पर इन लोगों ने मेरे और बेटे के साथ गाली-गलौज तथा मारपीट किया। मो. अनवारुल ने दावा करते हुए कहा कि इन लोगों ने ही बेटे को अगवा कर लिया है। वहीं, घटना की सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर आधा दर्जन से अधिक खोखे बरामद किए हैं। इस संबंध में थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि कांड दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।