भोपाल
मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में फेल हो चुके विद्यार्थियों के लिए काम की खबर है। अगर आप बोर्ड परीक्षाओं में फेल हो गए हैं और इस साल ही पास होना चाहते हैं तो आपके पास एक और मौका है। एमपी राज्य ओपन बोर्ड से ‘रुक जाना नहीं योजना’ के तहत 28 अगस्त तक फॉर्म भर सकते हैं। ‘रूक जाना नहीं’ के दूसरे चरण के एग्जाम दिसंबर माह में होंगे।
पहले चरण की परीक्षाएं 7 जून तक
एमपी बोर्ड की 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में फेल विद्यार्थियों के लिए पहले चरण के तहत रुक जाना नहीं (RJN) एवं आ लौट चलें योजना (ALC) के तहत परीक्षाएं जारी है। इस परीक्षा का आयोजन राज्य ओपन बोर्ड की ओर से किया जा रहा है। कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 7 जून और 10वीं की परीक्षाएं 6 जून 2024 तक चलेंगी।इसके लिए प्रदेश भर में 419 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।प्रदेश भर से दो लाख 55 हजार विद्यार्थी शामिल होंगे ।इसमें रूक जाना नहीं में दो लाख 42 हजार, आ लौट चलें में 11 हजार,ओपन बोर्ड की परंपरागत 10वीं व 12वीं की परीक्षा मेें नौ हजार, आ अब लौट चलें में 11 हजार विद्यार्थी शामिल होंगे।