Home मध्यप्रदेश छिंदवाड़ा में बीयर पीने के बाद प्रधान आरक्षक और आरक्षक की मौत,...

छिंदवाड़ा में बीयर पीने के बाद प्रधान आरक्षक और आरक्षक की मौत, जांच में जुटी पुलिस

3

छिंदवाड़ा

रविवार सुबह एसएएफ आठवी बटालियन, विशेष सहस्त्र बल में पदस्थ प्रधान आरक्षक एवं आरक्षक की रहस्यमय मौत के बाद हड़कंप मच गया। दरअसल दोनों पुलिसकर्मियों द्वारा बीती रात साथ में बैठकर शराब का सेवन किया गया था, जिसके बाद दोनों की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार धनीराम उइके (55 ) एवं प्रेम लाल ककोडिया (50 ) ने आठवी बटालियन के क्वार्टर में बैठकर बीयर का सेवन किया था। जिसके बाद अचानक ही दोनों खून की उल्टियां करने लगे थे। तत्काल उन्हें निजी अस्पताल लाया गया। जहां प्रधान आरक्षक धनीराम की मौके पर ही मौत हो गई । वहीं प्रेम लाल काकोडिया ने आज सुबह दम तोड़ दिया।

पुलिस सूत्रों की माने तो बीयर की केन एवं गिलास से सल्फाज की बदबू आ रही है। जिससे मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। पुलिस इस मामले की इस पहलु से जांच कर रही है कि या तो दोनों ने सल्फाज मिलाकर आत्महत्या की है, या किसी ने बीयर में सल्फाज मिलाया है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।