अहमदाबाद
संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स (RR) टीम ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन में धांसू प्रदर्शन करते हुए एलिमिनेटर मुकाबला जीत लिया है. यह मैच बुधवार (22 मई) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ खेला गया, जिसमें राजस्थान ने 4 विकेट से जीत दर्ज की..
अब राजस्थान टीम खिताब से 2 जीत दूर है. उसका अगला मैच क्वालिफायर-2 होगा, जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से टक्कर होगी. यह मुकाबला 24 मई को चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम में होगा. यह मैच जीतने वाली टीम फाइनल में एंट्री करेगी, जहां कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से 26 मई को मुकाबला होगा.
यशस्वी के बाद पराग ने खेली मैच विनिंग पारी
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB ने 173 रनों का टारगेट सेट किया. जवाब में राजस्थान ने 6 विकेट गंवाकर मैच अपने नाम कर लिया है. टीम के लिए यशस्वी जायसवाल ने 30 गेंदों पर 45 रनों की आतिशी पारी खेली.
मगर एक समय राजस्थान टीम ने 86 रनों पर तीसरा और फिर 112 के स्कोर पर चौथा विकेट गंवा दिया था. तब दबाव में दिख रही राजस्थान को रियान पराग ने निकाला. पराग ने 26 गेंदों पर 36 रन बनाए. आखिर में शिमरोन हेटमायर ने 26 और रोवमैन पॉवेल ने नाबाद 16 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई. RCB के लिए मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट झटके.
राजस्थान की पारी का स्कोरकार्ड: (174/6, 19 ओवर)
बल्लेबाज | रन | गेंदबाज | विकेट पतन |
कोहलर-कैडमोर | 20 | लोकी फर्ग्यूसन | 1-46 |
यशस्वी जायसवाल | 45 | कैमरन ग्रीन | 2-81 |
संजू सैमसन | 17 | कर्ण शर्मा | 3-86 |
ध्रुव जुरेल | 8 | रनआउट | 4-112 |
रियान पराग | 36 | मोहम्मद सिराज | 5-157 |
शिमरोन हेटमायर | 26 | मोहम्मद सिराज | 6-160 |
IPL 2024 प्लेऑफ का शेड्यूल
क्वालिफायर-1 (KKR 8 विकेट से जीती)
कोलकाता Vs हैदराबाद – अहमदाबाद – 21 मई
एलिमिनेटर (राजस्थान टीम 4 विकेट से जीती)
राजस्थान Vs बेंगलुरु – अहमदाबाद – 22 मई
क्वालिफायर-2
हैदराबाद Vs राजस्थान – चेन्नई – 24 मई
फाइनल
कोलकाता Vs क्वालिफायर-2 की विजेता – चेन्नई – 26 मई
कोहली-पाटीदार और लोमरोर ने RCB को संभाला
मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 8 विकेट पर 172 रन बनाए. टीम के लिए रजत पाटीदार ने 34, विराट कोहली ने 33 और महिपाल लोमरोर ने 32 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. इनके अलावा कैमरन ग्रीन ने 27 रन बनाए.
इन चारों के अलावा RCB टीम का कोई भी बल्लेबाज 20 रनों का आंकड़ा नहीं छू सका. राजस्थान टीम के लिए तेज गेंदबाज आवेश खान ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. जबकि स्पिनर आर अश्विन को 2 सफलताएं मिलीं. ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा और युजवेंद्र चहल को 1-1 विकेट मिला.
बेंंगलुरु की पारी का स्कोरकार्ड: (172/8, 20 ओवर)
बल्लेबाज | रन | गेंदबाज | विकेट पतन |
फाफ डु प्लेसिस | 17 | ट्रेंट बोल्ट | 1-37 |
विराट कोहली | 33 | युजवेंद्र चहल | 2-56 |
कैमरन ग्रीन | 27 | आर अश्विन | 3-97 |
ग्लेन मैक्सवेल | 0 | आर अश्विन | 4-97 |
रजत पाटीदार | 34 | आवेश खान | 5-122 |
दिनेश कार्तिक | 11 | आवेश खान | 6-154 |
महिपाल लोमरोर | 32 | आवेश खान | 7-159 |
कर्ण शर्मा | 5 | संदीप शर्मा | 8-172 |
IPL में कोहली ने रचा इतिहास
कोहली 8 हजार रन बनाने वाले IPL इतिहास के पहले क्रिकेटर बन गए हैं. कोहली ने अब तक IPL में कुल 252 मुकाबले खेले, जिसमें 38.67 के बेहतरीन औसत से 8004 रन बनाए हैं. इस दौरान 8 शतक लगाए. IPL में कोहली ने 55 फिफ्टी जड़ी हैं. इस दौरान उन्होंने 272 छक्के और 705 चौके लगाए. उनका स्ट्राइक रेट भी 131.97 का रहा है. कोहली के बाद दूसरे नंबर पर पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन हैं, जिन्होंने 222 मैचों में 35.26 के औसत से 6769 रन बनाए.
राजस्थान के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
66 – युजवेंद्र चहल (SR: 15.6)
65 – सिद्धार्थ त्रिवेदी (SR: 23.1)
61 – शेन वॉट्सन (SR: 22.3)
57 – शेन वॉर्न (SR: 20.9)
47 – जेम्स फॉकनर (SR: 19.2)
पिछले मुकाबले में राजस्थान ने मारी थी बाजी
IPL में राजस्थान और बेंगलुरु के बीच रोमांचक जंग देखने को मिली है. दोनों के बीच अब तक 32 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान RCB ने 15 और RR ने 14 मुकाबलों में जीत हासिल की है. जबकि 3 मैच बेनतीजा रहे. इस सीजन में दोनों टीमों के बीच यह दूसरी टक्कर रही. इससे पहले 6 अप्रैल को मैच हुआ था, जिसमें राजस्थान टीम 6 विकेट से जीती थी.
बेंगलुरु Vs राजस्थान हेड टू हेड
कुल मैच: 32
बेंगलुरु ने जीते: 15
राजस्थान जीते: 14
बेनतीजा: 3