Home Uncategorized पत्थर खदान ब्लास्ट का पत्थर उड़कर स्कूल की छत तोड़कर कमरे में...

पत्थर खदान ब्लास्ट का पत्थर उड़कर स्कूल की छत तोड़कर कमरे में गिरा…..बालबाल बचे विद्यार्थी

198

पिथौरा। पत्थर खदान में किए गए ब्लास्ट से बोल्डर पत्थर हवा में उड़ कर स्कूल की लेंटर वाली छत में जा गिरा। जिससे एक बड़ा होल हो गया और स्कूल में मौजूद विद्यार्थी इस घटना में बाल बाल बच गए। घटना पिथौरा ब्लाक के सीमावर्ती ग्राम नवागांव के स्कूल की है, गत बुधवार की दोपहर नवागांव मिडिल स्कूल का संचालन हो रहा था और विद्यार्थी मध्यान भोजन कर रहे थे। दोपहर करीब 2 बजे हुए इस घटना में अचानक स्कूल के लेटर में एक बड़ा पत्थर आकर गिरा और लेटर को तोड़ते हुए कमरे के भीतर जा गिर गया जिससे कमरे का फर्श भी टूट कर चूर-चूर हो गया वहीं अनेक पत्थर स्कूल परिसर के आसपास भी गिरे इस घटना से स्कूल के विद्यार्थी भयभीत हो गए हैं तथा स्टाफ भी भौचक रह गए। स्कूल स्टाफ द्वारा इस घटना की जानकारी विकास खंड शिक्षा अधिकारी पिथौरा को दी गई। घटना की सूचना पाकर विकास खंड शिक्षा अधिकारी केके ठाकुर दूसरे दिन अर्थात गुरुवार को दोपहर स्कूल पहुंचे तथा स्थिति का जायजा लिया एवं शाला प्रबंधन समिति तथा स्कूल के प्रधान पाठक को निर्देशित कर घटना के संबंध में बसना थाना एवं अनुविभागीय अधिकारी एसडीएम पिथौरा को सूचित किया गया। इधर इस घटना की जानकारी गांव में आग की तरह फैली और ग्रामवासी इस हादसे से भयभीत नजर आए तथा आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर शाला का बहिष्कार करने का निर्णय लेते हुए आंदोलन पर उतर आए है। ग्रामवासियों के मुताबिक स्कूल से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर बालाजी स्टोन नमक क्रेशर प्लांट स्थित है तथा समीप है पत्थर का खदान भी है जहां बारूद से ब्लास्ट कर पत्थरों को तोड़ा जाता है । घटना दिनांक को भी दोपहर करीब 2 बजे स्कूल के विद्यार्थियों में स्टाफ को जोरदार धमाके की आवाज सुनाई दी और कुछ देर में पत्थरों के टुकड़े स्कूल परिसर के भीतर एवं एक कक्ष के भीतर पत्थर के बड़े-बड़े टुकड़े गिरते नजर आए इस हादसे से स्कूल के विद्यार्थी एवं स्टाफ में भय का माहौल निर्मित हो गया तथा धमाके एवं पत्थर के टुकड़े के चलते स्कूल के दीवारों में भी दरार आ गए है।