Home राज्यों से अजमेर में मादक पदार्थ तस्करी पर कार्रवाई, 32.63 क्विंटल डोडा पोस्त जब्त...

अजमेर में मादक पदार्थ तस्करी पर कार्रवाई, 32.63 क्विंटल डोडा पोस्त जब्त कर ट्रक भी पकड़ा

9

अजमेर/जोधपुर.

मादक पदार्थ की तस्करी के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने ट्रक जब्त कर जोधपुर जिले के एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। जब्त किए गए डोडा पोस्त की बाजार कीमत पांच करोड़ रुपए बताई जा रही है। पुलिस तस्कर से पूछताछ कर रही है। डोडा पोस्त की तस्करी स्टील पत्ती की आड़ में की जा रही थी।

थानाधिकारी रूपाराम ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि जयपुर-अजमेर हाइवे एनएच 8 पर एक ट्रक में डोडा पोस्त की तस्करी की जा रही है। सीआई रूपाराम ने बताया कि एसपी देवेंद्र कुमार बिश्नोई के निर्देश पर पुलिस टीम एनएच पर पहुंची। यहां जोधपुर विश्नोई होटल के समीप एक संदिग्ध ट्रक नजर आया। ट्रक आरजे 19 जीएच 4742 की तलाशी ली गई तो उसमें 147 प्लास्टिक के कट्टों में 32 क्विंटल 63 किलो 700 ग्राम अवैध डोडा पोस्त छिलका भरा हुआ मिला। मौके से पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक फलोदी जिले के मंडलाकलां निवासी रामनारायण विश्नोई (55) पुत्र राणाराम विश्नोई को गिरफ्तार कर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया। जब्त किए गए माल की बाजार में अनुमानित कीमत करीब पांच करोड़ रुपए आंकी गई है।