Home राज्यों से आबूरोड में अरावली एक्सप्रेस से लापता यात्री का नहीं कोई सुराग, चार...

आबूरोड में अरावली एक्सप्रेस से लापता यात्री का नहीं कोई सुराग, चार दिन से तलाश में जुटी पुलिस

7

आबूरोड.

आबूरोड रेलवे पुलिस थाने में 4 दिन पहले श्रीगंगानगर-बांद्रा टर्मिनस (अरावली एक्सप्रेस) से परिवार के साथ रानी से बांद्रा के लिए रवाना हुए यात्री के रास्ते में लापता होने का मामला दर्ज किया गया है। इस मामले की जांच फालना चौकी प्रभारी राजेंद्रसिंह को सौंपी गई है।
आबूरोड रेलवे पुलिस थानाधिकारी मनोज चौहान के अनुसार 17 मई को खागंडी, जिला पाली निवासी मुकेश प्रजापति (32) श्रीगंगानगर-बांद्रा टर्मिनस (अरावली एक्सप्रेस) के कोच एस-4 में रानी रेलवे स्टेशन से बान्द्रा जाने के लिए निकला था।

यात्रा के दौरान फालना के आसपास मुकेश प्रजापति अपनी पत्नी से टॉयलेट जाने का कहकर गया था और उसके बाद नहीं मिला। मामले में पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर फालना चौकी प्रभारी राजेन्द्रसिंह को जांच सौंपी है। लापता यात्री मुकेश प्रजापति करीब 5 फुट 9 इंच का सांवले रंग का एवं शरीर मध्यम का व्यक्ति है। वह फुल आस्तीन की सफेद रंग की लाल बुटेदार शर्ट व नीले रंग की जींस पहने हुए है और उसने हाथ में सफेद धातु का कड़ा पहन रखा है।