Home मध्यप्रदेश भोपाल से सागर, बैतूल और शाजापुर के बीच चलेगी वंदे भारत मेट्रो

भोपाल से सागर, बैतूल और शाजापुर के बीच चलेगी वंदे भारत मेट्रो

8

भोपाल

मध्य प्रदेश में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के बाद अब वंदे भारत मेट्रो ट्रेन चलाने की योजना है। यह वंदे भारत मेट्रो भोपाल से सागर, बैतूल और शाजापुर के बीच चलेगी। रेल मंत्रालय जून के अंत तक इसका शेड्यूल जारी करेगा। इस ट्रेन से रोज लंबी दूरी तय करने वाले अप-डाउनर्स को राहत मिलेगी।

राजधानी भोपाल से तीन रूट पर वंदे भारत मेट्रो ट्रेन चलाने की योजना है। पहले चरण में 200 किमी तक के रेलवे स्टेशन कवर होंगे। इसका पहला रूट भोपाल से होशंगाबाद, इटारसी होकर बैतूल हो सकता है। यह ट्रेन भोपाल से बीना होकर सागर और भोपाल से सीहोर होकर शाजापुर तक चलेंगी। इसकी अधिकतम रफ्तार 120 किमी प्रति घंटा रहेगी।

मिली जानकारी के मुताबिक, वंदे भारत मेट्रो सिंटिंग सीरीज की होगी। पैसेंजर इस ट्रेन की 80 फीसदी कोचों का रिजर्वेशन ले सकेंगे। जबकि, 20 फीसदी कोचों का टिकट यूटीएस एप, मोबाइल बैंकिंग और रेलवे स्टेशन पर जाकर मिलेगा। गौरतलब है कि पूरे देश में वंदे भारत मेट्रो चलाने की योजना है। इसका ट्रायल जुलाई 2024 में शुरू होगा। सरकार इस पूरे प्रोजेक्ट को जुलाई में लॉन्च कर सकती है।