Home मध्यप्रदेश 8 जून से होगी पूरक परीक्षा, लेकिन तैयारियां अब तक अधूरी

8 जून से होगी पूरक परीक्षा, लेकिन तैयारियां अब तक अधूरी

8

 इंदौर
 माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम के बाद अब पूरक परीक्षाएं आयोजित होना है। लेकिन अब तक परीक्षा को लेकर तैयारी पूरी नहीं हो पाई है। करीब 15 परीक्षा केंद्र के लिए स्कूल तय कर दिए गए है। बता दे कि बोर्ड परीक्षा के परिणाम 24 अप्रैल को जारी किए गए थे, जिसमें नौ हजार से अधिक परीक्षार्थियों को पूरक आई है। माशिमं ने पूरक परीक्षा काे लेकर टाइम टेबल जारी कर दिया है।

जानकारी के अनुसार 8 जून को 12वीं की और 10 से 20 जून तक दसवीं कक्षा की पूरक परीक्षाएं आयोजित होना है। जिला शिक्षा अधिकारी मंगलेश व्यास ने बताया कि पूरक परीक्षाओं की तैयारी अंतिम चरण है। सोमवार शाम तक सभी परीक्षा केंद्र तय कर दिए जाएंगे। इसके साथ परीक्षा केंद्राध्यक्ष और सहायक केंद्राध्यक्ष भी नियुक्त कर दिए जाएंगे। मूल्यांकन केंद्र मालव कन्या उमावि में भी तैयारी पूरी की जा रही है। संभवत: 15 परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। जिसमें तीन विकासखंड स्तर पर एक-एक परीक्षा केंद्र होगा। बाकी के केंद्र शहरी क्षेत्र में बनाए जाएंगे। सोमवार शाम तक परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर दी जाएगी।

जल्‍द जारी होंगे परिणाम

व्यास ने बताया कि पूरक परीक्षा में शामिल परीक्षार्थियों को तैयारी करने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही उन्हें विषय संबंधित शिक्षकों के नंबर भी मुहैया कराएं गए है। ताकि किसी तरह की दिक्कत होने पर परीक्षा सीधे शिक्षक से बात कर अपने सवाल पूछ सकें। पूरक परीक्षा के परिणाम भी इस बार जल्दी जारी कर दिए जाएंगे। ताकि 12वीं के विद्यार्थी आगामी कोर्स के लिए आवेदन कर सकें।