Home राज्यों से उत्तर प्रदेश Agra के जूता कारोबारी पर आयकर ने मारा छापा, 60 करोड़ से...

Agra के जूता कारोबारी पर आयकर ने मारा छापा, 60 करोड़ से अधिक नगदी बरामद

6

आगरा

आगरा के तीन जूता कारोबारियों के ठिकानों पर आयकर की कार्रवाई के दौरान बड़े पैमाने पर पर्चियां मिली हैं। इन पर्चियों में हरमिलाप ट्रेडर्स, बीके शूज और मंशु शूज के साथ कारोबार करने वाले जूता व्यापारियों की चिंता बढ़ गई है। पर्चियों के आधार पर उनसे भी पूछताछ की जा सकती है। यह डर सता रहा है। आयकर विभाग दूसरी फर्मों के टर्नओवर का आकलन कर सकता है। दो दिन से चल रही इस कार्रवाई ने इन फर्मों से व्यापार करने वालों को चिंता में डाल रखा है।

वाशिंग मशीन और दीवारों में भी छानबीन
हरमिलाप ट्रेडर्स के यहां से करोड़ों की नकदी की बरामदगी जूतों के डिब्बों, बेड आदि में करने के बाद विभागीय टीमों ने आवासों में वाशिंग मशीन, पेटियां और यहां तक कि दीवारों में भी छानबीन की। उन्हें आशंका थी कि कहीं नकदी अन्य स्थानों पर तो छिपाकर नहीं रखी गई है।
 
आसपास की कोठियों में सन्नाटा
आयकर की कार्रवाई के दौरान आलोक नगर, गोविंद नगर, हींग की मंडी सहित कारोबारियों के आवासों के आसपास की कोठियों में भी आवाजाही न के बराबर रही। लोगों ने अपने आवासों के बाहर निकलकर भी नहीं देखा। गर्मी के कारण कार्रवाई के दौरान पुलिस व आयकर अधिकारियों के आने जाने का क्रम चलता रहा।

निवेश और सोना खरीद की जानकारी मिली
इन्वेस्टिगेशन विंग की 12 से ज्यादा टीमों ने कार्रवाई की। कारोबारियों के पास से भारी मात्रा में जमीन में निवेश, सोने की खरीद की जानकारी भी मिली है। इनर रिंग रोड के पास कारोबारियों ने बड़ा निवेश किया है। लैपटॉप, कंप्यूटर और मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं और उनसे डाटा लिया गया है। रसीदें और बिल के साथ स्टॉक रजिस्टर की जांच में कई हैरान कर देने वाली जानकारियां मिली हैं। एक प्रतिष्ठान के संचालक ने अपने आईफोन का लॉक नहीं खोला। उसमें लेनदेन के कई राज छिपे हैं।

आयकर छापा: टाइम लाइन
शनिवार:
दोपहर 12 बजे टीमें पहुंच गई
दोपहर एक बजे से कार्रवाई शुरू
शाम 6 बजे तक तलाशी चली
शाम 7 बजे नोटों की गिनती शुरू
रात 10 बजे तक 30 करोड़ के नोट गिने

 

रविवार
सुबह 10 बजे से दोबारा गिनती शुरू
सुबह 11 बजे गिनती के लिए और मशीनें मंगाई
दोपहर 2 बजे तक 40 करोड़ के नोट गिने गए
शाम 5 बजे तक 60 करोड़ के नोट गिने गए
शाम 7 बजे तक अन्य ठिकानों पर गिनती जारी
रात 10 बजे तक टीम ने अन्य दस्तावेज जब्त किए